Home > अपराध समाचार > आरपीएफ के हत्थे लगे जहरखुरानी गिरोह के दो शातिर

आरपीएफ के हत्थे लगे जहरखुरानी गिरोह के दो शातिर

हरिओम
कानपुर नगर | कानपुर सेंट्रल व ट्रेनों में लूटमार तथा जहरखुरानी की रेाकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ कर्मियों ने संदिग्ध अवस्था मंे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह नशा खिलाकर यात्रियों से लूटपाट करते है। पकडे गये अभियुक्तो में मन्नानउर्व विनोद पुत्र गंेदा लाल निवासी गैजूमऊ थाना रूरा, जिसके पास से 140 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर, एक जोडी झुमका, एक चेन व 7 हजार रू0 नगद तथा दूसरा अभियुक्त मो0 रफी पुत्र अतिउल्लाह निवासी मंगलाविहार दहली सुजानपुर का रहने वाला है जिसके पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर, एक जोडी पायक, एक अंगूठी व 1500 रू0 नकद मिला। दोनो यवुको ने यात्रियोें के सामान की चोरी करने की वारदात को कबल किया तथा बताया 6 दिनपहले प्रतापगढ भोपाल एक्सप्रेस से 15 हजार तथा आम्रपाली एक्सप्रेस से 20 हजार रू0 की चोरी भी स्वीकार की। साथ ही जीआरपी कानपुर सेंट्रल में अभियुक्तो के विरूद्ध पहले भी कई मुकदमें विचाराधीन है। उपनिरिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया मन्नान उर्फ विनोद पर इनामी राशि भी घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *