Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड मनकापुर के ग्रामसभा गड़ी के मोतीगंज बाजार पीपल चौराहे पर वाहनों को गुजरने पर होती है परेशानी,,

विकासखंड मनकापुर के ग्रामसभा गड़ी के मोतीगंज बाजार पीपल चौराहे पर वाहनों को गुजरने पर होती है परेशानी,,

जिला संवाददाता, विनोद कुमार सिंह,अवध की आवाज दैनिक पेपर,,


वाहनों के चालक दे रहे हैं राहगीरों को मौत की दावत,, जिम्मेदार अधिकारी बेखौफ,,
गोंडा। जनपद गोंडा के विकासखंड मनकापुर ग्राम सभा मोतीगंज बाजार पीपल चौराहे पर आए दिन चार पहिया,, 10 पहिया वाहनों को आने जाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे दुर्घटना हो जाने की संभावना बनी रहती है इस तरह से चौराहे पर सटी हुई दुकानों का लगना है। इस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें कि पीपल चौराहे पर गाड़ी को मोड़ने पर बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं बनी रहती है इस समस्या का समाधान शासन प्रशासन का दिखावा मात्र है जबकि इसी मार्ग से इसी चौराहे से 10 चक्के की गाड़ी, चार चक्के की गाड़ियां, डीएमऔर यस0 पी0 गोंडा आदि सभी लोगों की गाड़ियां गुजरती है फिर भी अधिकारी लोग इस समस्या को संज्ञान में नहीं ले रहे है।
आप लोगों को अवगत कराना है कि यह मार्ग उत्तर दतौली गन्ना मिल,, दक्षिण काहोबा हाईवे से जुड़ती है जोकि बहुत ही अति महत्वपूर्ण मार्ग है लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन मोतीगंज बाजार की पीपल चौराहे पर उमड़ती भीड़ तथा चौराहे पर गाड़ियों के टर्निंग पॉइंट पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस के कारण भविष्य में बहुत बड़ी घटना का अंजाम लोगों को भोगना पड़ सकता है।
इस तरह से अवगत करना है कि इस मार्ग से अर्थात इस चौराहा से गुजरने वाले कई राहगीरों ने बताया कि यदि चौराहा का इस समस्या का समाधान हो जाए तो जो आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती है उससे बचा जा सकता है क्योंकि लगभग 6 महीने पूर्व एक महिला का यहीं पर मकान के ऊपर से ईटा गिर जाने से सिर फट गया था काफी इलाज के दौरान बच सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *