Home > अपराध समाचार > पुलिस और बालू माफियाओं की जुगलबंदी से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा इन दिनों जोरों पर

पुलिस और बालू माफियाओं की जुगलबंदी से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा इन दिनों जोरों पर

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या /फैजाबाद | पुलिस और बालू माफियाओं की जुगलबंदी से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का धंधा इन दिनों जोरों पर है कहने को तो प्रशासन ने अवैध खनन पर रोक लगा दी है | लेकिन अयोध्या क्षेत्र में प्रशासन का तो जैसे कोई इकबाल ही नहीं रह गया | कोतवाली अयोध्या अंतर्गत तिहरा माझा वा कल्लू का पुरवा में अवैध बालू खनन इन दिनों पूरे जोरों पर है दिन तो दिन रात में भी बालू माफिया पूरी शिद्दत के साथ खनन प्रक्रिया को अंजाम देने में जुटे हैं | ऐसा नहीं कि खनन माफियाओं की इन हरकतों की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है | पुलिस को अपने साथ मिलाकर बालू माफिया इन दिनों सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं | माझा तिहरा के ग्रामीणों के अनुसार इस कार्य में बाहर के जिलों से आए खनन माफिया भी लगे हुए हैं | उनका कहना है कि चार पहिया गाड़ियों वह JCB और पोकलैंड की मदद से पूरी रात खनन का कार्य चलता रहता है | इस दौरान पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी अपनी ड्यूटी को अंजाम देती दिखती है| ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार जब अवैध खनन रोकने की कोशिश स्थानीय ग्रामीणों ने की तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई | पूरी पूरी रात खनन का कार्य होने से यहां की सड़के किस कदर बदहाल हो चली है कि लोगों का निकलना दूभर हो गया है और तो और सड़कें इस कदर खराब हो चुकी है कि स्कूली बच्चे भी पढ़ने के लिए स्कूल जाने में तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे हैं | ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफियाओं के तार सत्ता पक्ष से इतने गहरे हैं कि कोई भी उनके इस कार्य को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है | ग्रामीणों का यह भी कहना है कि खनन माफिया इससे पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र में खनन करवा रहे थे पिछले पखवाड़े भर से अब वे अयोध्या क्षेत्र को खनन के लिए इस्तेमाल करने में जुटे हैं | ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस का कहना था की थीम पार्क के निर्माण के लिए यह बालू भेजे जा रहे हैं | जबकि सच्चाई यह है कि यहां से दिन और रात बालू का खनन करके दूसरे जिलों में ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है | क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय पुलिस इस मामले में हाथ डालने से बच रही है सरयू नदी से अवैध बालू खनन करने के लिए थीम पार्क के नाम पर इन बालू खनन माफियाओं ने नदी मैं दिन-रात JCB पोकलेन से बालू निकालने के लिए बंदा बना दिया बीती रात खनन माफियाओं ने दर्जनों ट्रक बालू नदी से निकालकर सप्लाई के लिए ले जा रहे थे | उसी बीच ग्रामीणों ने 100 नंबर पर फोन कर दिया 100 नंबर पुलिस को आते देख अवैध बालू कारोबारी भागने लगे परंतु बालू लदी एक ट्रक व Scorpio मौके से नहीं भाग पाई पुलिस ने स्थानीय चौकी पर लाकर उसे खड़ा किया | चालक समेत अन्य बालू माफिया मौके से फरार हो गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *