Home > अवध क्षेत्र > रात में खाली घरों को निशाना बनाने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार,

रात में खाली घरों को निशाना बनाने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार,

स्कॉर्पियो कार सहित सोने व चांदी के जेवरात एवं पीतल के बर्तन बरामद
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चोरी की दस घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी के सोने/चांदी के जेवरात एवं पीतल के बर्तन व एक स्कार्पियों कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 28/02/2023 को थानाध्यक्ष अनुराग सिंह, उ0नि0 विमलकान्त गोयल, उ0नि0 किफायत उल्ला, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी राजेपुर मय हमराह फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरूआघाट शाहपुर बुजुर्ग तिराहे पर एक स्कार्पियो कार को रोका तो कार से तीन व्यक्ति गेट खोल कर उतर कर अलग दिशाओ में भागे, जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस बल द्वारा पीछा किया लेकिन अंधेरा व खड़ी फसलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं स्कार्पियों में बैठे चार व्यक्तियों 1. गोविन्द पुत्र पप्पू रैदास नि0 ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 19 वर्ष 2. मंजीत पुत्र रामचरन रैदास नि0 ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 3. रामजीवन पुत्र रामचरन रैदास नि0 सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष 4. राकेश पुत्र सरजू रैदास नि0 ग्राम सन्तखेड़ा मजरा छुई थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष को शेष पुलिस कर्मियों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया । पकड़ी गई स्कार्पियों न0 UP35Z-2424 से एक अदद चैन पीली धातु, चार लॉकेट पीली धातु, पांच जोड़ी बिछिया सफेद धातु, दो कमर पेटी सफेद धातु, तीन झुमकी पीली धातु, चार अंगूठी पीली धातु(दो लेडीज व दो जेंट्स), एक जोड़ी टप्स पीली धातु, पांच जोड़ी पायल सफेद धातु, एक हाफ पेटी सफेद धातु, एक मांग टीका पीली धातु, एक नथुनी पीली धातु, एक जोड़ी झाला पीली धातु, एक बेसर पीली धातु, 06 परात पीतल के, चार थाली पीतल की, तीन चमचा, चार बटुआ पीतल के, तीन कटोरी,एक कटोरा, एक ग्लास, तीन थाल पीतल के, तीन लोटा पीतल के, दो गागर, दो पतीला पीतल के, तीन भगोना एल्यूमिनियम व अभियुक्तगण के कब्जे से 11,600 रु0 बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *