Home > अपराध समाचार > पानी भरने के विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत..

पानी भरने के विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत..

(दो दिन द पूर्व पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद)

लखनऊ। गोसाईंगंज के सदरपुर करोरा गांव में दो दिन पूर्व नल में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की दबंगो ने लाठी सरिया करौली से वार कर लहू लुहान कर दिया था। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी ट्रामा में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक गोसाईंगंज किला चौराहे के पास स्थित सदरपुर करोरा गांव में कबाड़ी का काम करने वाले मूल रूप से बहराइच निवासी हाशिम के दरवाजे पर लगे नल पर पानी भरने व नहाने को लेकर पड़ोसी शकील से बीते शुक्रवार 22 मई को विवाद हो गया था। जिसके बाद शकील ने अपने साथी मुतास्सिर, गुड्डू उर्फ सिरताज, गोलू, छोटू, व तालिब के साथ साथ हासिम पर से लाठी सरिया करौली से वार कर हमला कर दिया था। भाई हाशिम को पिटता देख जाहिद उन्हें बचाने के लिए दौड़ा तब उपरोक्त लोगों ने सरिया, लाठी व करौली से हमला कर जाहिद को लहू लुहान कर दिया। घटना के दौरान हाशिम का बेटा शहीद व उसकी पत्नी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जाहिद की गंभीर हालत देखकर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह जाहिद (28) की मौत हो गई। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक पीड़ित हाशिम की तहरीर पर उसके भाई की मौत पर उपरोक्त सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्याम कुमार यादव, अहमामऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *