Home > अपराध समाचार > लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशो ने कर्मचारी से लूटे मोबाइल व पैसे,चलती कार से फेका

लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशो ने कर्मचारी से लूटे मोबाइल व पैसे,चलती कार से फेका

लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम एक निजी कम्पनी से घर जाने के लिये निकले कर्मचारी को अहिमामऊ में कार सवार तीन बदमाशो ने लिफ्ट देकर कार में बिठाने के बाद इन्दिरानहर पर सूनसान स्थान पर ले जाकर कनपटी पर तमंचा लगाकर मोबाइल व पर्स में रखे पाँच सौ रूपये लूटने के बाद चलती कार से निजी कम्पनी के कर्मचारी को फेक कर फरार हो गये। वही परिजनो के साथ गोसाईगंज थाने पहुँचे पीङित ने तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय उसे तीन घन्टे टहलाने के बाद चलता कर दिया। वही रविवार को पीङित ने एसपी(ग्रामीण) गौरव ग्रोवर से मामले की शिकायत की तो उन्होने फटकार लगाते हुये गोसाईगंज पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये ओर सीओ मोहनलालगंज को 24घन्टे में घटना के खुलासे के निर्देश दिये।तब जाकर पुलिस ने 16 घन्टे बाद कार सवार अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के बुढनापुर निवासी प्रफुल पांडे ने बताया वो लखनऊ के ट्रासपोर्ट नगर में स्थित रूचि सोया कम्पनी में गोदाम प्रभारी के पद पर तैनात है शनिवार को कम्पनी से काम खत्म कर शाम पाँच बजे घर जाने के लिये निकला ओर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अहिमामऊ में सङक किनारे खङा होकर वाहन का इन्तजार कर रहा था तभी लखनऊ की तरफ से आयी सफेद कलर की आल्टो कार उसके पास आकार रूकी उसमें चालक के बगल सीट पर बैठे युवक ने पूछा कहा जाओगे मेरे त्रिवेदीगंज जाने की बात कहने पर उसने गाङी में बिठा लिया कार में चालक सहित दो लोग ओर बैठे थे जिसके बाद अहिमामऊ में पेट्रोल पम्प पर कार में पेट्रोल डलवाने के बाद कार सवारो ने इन्दिरानहर पर अपना प्लाट होने की बात कहकर उसे देखने की बात कही ओर कार इन्दिरानहर पर मोङ दी ओर सूनसान स्थान पर कार के पहुँचने पर कार की पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने तंमचा निकालकर मेरी कनपटी में लगा दिया ओर मेरा ओप्पो कम्पनी का एनराइड मोबाइल फोन व पर्स में रखे पाँच सौ रूपये छिनकर मुझे चलती कार से बाहर फेक कर फरार हो गये।
शक होने पर रास्ते में भाई को किया कार का नम्बर मैसेज……
पीङित प्रफुल ने बताया कार में बैठने के बाद शक होने पर अहिमामऊ -खुर्दही के बीच पेट्रोल पम्प पर बदमाशो द्वारा कार में पेट्रोल डलवाने के लिये कार रोकी तो पेशाब करने के बहाने उतरकर देखा तो पीछे की नम्बर प्लेट टूटी थी आगे के हिस्से में पङे कार के नम्बर यूपी36 ई2959 अपने बङे भाई को उसके वाट्स एप पर मैसेज किया।ओर उसके बाद उक्त बदमाशो के आवाज देने पर कार में दोबारा आकार बैठ गया।
पीङित को तीन घन्टे दौङाया चैकी प्रभारी ने………..
पीङित प्रफुल्ल ने बताया घटना के बाद उसने अपने पिता राम बहादुर को फोन कर बताया ओर उनके आने पर पिता के साथ शाम सात बजे गोसाईगंज थाने पहुँचा तो कार्यालय में बैठे दीवान देवनारायण व महाराजदीन को आपबीती बताने के बाद तहरीर दी तो उन्होने तहरीर लेकर एचसीएल चैकी पर जाकर वहा शिकायत करने की बात कही।एचसीएल चैकी पर पहुँचने पर वहा के प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप ने तहरीर लेकर घटना स्थल तस्दीक कराने की बात कहकर तीन घन्टे थाने से चैकी ओर घटना स्थल तक दौङाने के बाद तहरीर लेकर जाँच की बातकहकर चलता कर दिया।वही रविवार की सुबह एसपी(ग्रामीण) गौरव ग्रोवर को फोन कर शिकायत की तब जाकर घटना के 16घन्टे बाद रविवार की दोपहर गोसाईगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
वर्जन…
विघा सागर पाल
थाना प्रभारी,गोसाईगंज
पीङित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज अज्ञात बदमाशो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर पीङित द्वारा बताये गये बदमाशो के कार के नम्बर के आधार पर पङताल शुरू कर दी गयी है कार के नम्बर अमेठी जनपद का है बदमाशो को पकङने के लिये वहा एक टीम भेजी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *