Home > पूर्वी उ०प्र० > विकास कार्यों की समीक्षा प्रभारी मंत्री श्री चेतन चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न्न

विकास कार्यों की समीक्षा प्रभारी मंत्री श्री चेतन चैहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न्न

बलरामपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री (मा0 मंत्री होमगार्ड, सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग) श्री चेतन चैहान द्वारा विकास कार्यों एवं विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। माननीय प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ को प्रत्येक गांवों में सफाई कर्मचारी लगाये जाने के निर्देश दिया। कहा कि गांवों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। नगर निकायों में बने शौचालयों की गुणवत्ता की जांच किये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारी को दिया। वृहद गोसंरक्षण की समीक्षा के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री जी ने संड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं की अधिकता पर संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी सड़कों पर आवारा पशु घूमते न दिखें। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत में कार्ड वितरण में तेजी लाने का निर्देश सीएमओ को दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि राशन हर पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ई-पाॅश मशीन से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई। स्किलडेवलपमेन्ट की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कौशल विकास विभाग व एनआरएलएम को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला समूहों को प्रोत्साहित कर विभिन्न प्रकार की रोजगार गतिविधि में शामिल किये जाने का निर्देश दिया। प्रभारी मंत्री जी ने सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, गन्ना भुगतान, नई सड़कों का निर्माण, बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत, पोषण दिवस, सुपोषित गांव, एक जनपद एक उत्पाद, नहरों में टेल तक पानी, विद्युत उपलब्धता आदि की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री जी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि समस्त अधिकारी अपने विभाग के योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्रों को लाभ दिलाये। किसी भी योजना में गड़बड़ी की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मीटिंग में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं आये अधीनस्थ अधिकारियों को न भेजे, उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को बैठक में बुलाये जाने का निर्देश दिया। बैठक में अधिकारी समस्त तैयारियों के साथ आये।
बैठक में जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, सीडीओ अमनदीप डुली, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, डीएफओ, पीडी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक व अन्य जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *