Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > युवा समाज सेवी अर्जेश वर्मा बखूबी निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारियां

युवा समाज सेवी अर्जेश वर्मा बखूबी निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारियां

 

बढ़ती गर्मी को देखते युवा समाज सेवी अर्जेश वर्मा ने बखूबी दिखाई अपनी जिम्मेदारी

मस्कनवां गोण्डा :- आज दिनांक 3 अप्रैल 2018, को ही माह के शुरुआती दौर में ही बढ़ते हुए गर्मी के प्रकोप को देखते हुए युवा समाज सेविक अर्जेश वर्मा ने अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ही बखूबी समझते हुए सुमेरपुर गांव में सदियों पुराने बने बेलभरिया सम्मय माता मंदिर में नल लगवा कर जल की पूर्ति की। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी। मंदिर में जल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए अर्जेश ने मंदिर की सबसे बड़ी समस्या को जल पूर्ति करके दूर किया।
अर्जेश वर्मा ने कहा कि दूर-दराज गाँव से आये हुए श्रद्धालुओं की मंदिर में जल की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी।तथा अब इस नल से रह चलते राहगीरों को अपनी भी प्यास बुझाने में सहायता प्रदान करेगी।
राजकरन पटेल के छोटे भाई रामबाबू पटेल तथा पूर्व प्रधान अवधेश पांडे के शुभ हाथो से इस नल का उद्घाटन कराया गया।
इस मौके पर शिव कुमार चौधरी, रवि सिंह पटेल, शहजाद अली, अशोक पटेल, किस्मत, मोहित, रोशन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *