Home > अपराध समाचार > राजधानी क्षेत्र के शराब की दुकानों पर , सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही खुले आम धज्जियां

राजधानी क्षेत्र के शराब की दुकानों पर , सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही खुले आम धज्जियां

अखिलेश
लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन-3 में जब से सरकार ने शराब की दुकानें खुलने की छूट दी है। तब से शहर का नजारा बदल गया है और सड़कों पर शराब प्रेमियों की चहल पहल पूरे शहर में दिखाई पड़ रही है कुछ शर्तो के बावजूद भी सबसे अधिक भीड़ शराब की दुकानों के बाहर दिखाई दी। वही लखनऊ जिले के अंतर्गत स्थित सरोजिनी नगर बंथरा मोहनलालगंज, निगोहा, नगराम, गोसाईगंज, चिनहट बख्शी तालाब, मलिहाबाद, रहीमाबाद हरौनी, समेत कई क्षेत्रों में आज भी शराब लेने के लिए भारी भीड़ शराब के ठेकों पर मौजूद रही। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मिला जुला असर देखने को मिला। वहीं लखनऊ क्षेत्र में आलमबाग, कृष्णानगर, एलडीए बुद्धेश्वर, राजाजीपुरम सुजानपुरा, बाराबिरवा, कानपुर रोड, बंगला बाजार उतरेठिया, रायबरेली रोड डेंटल, पीजीआई तेलीबाग, बिजनौर समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की भरमार पूरे दिन बनी रही। सूत्रों की माने तो शराब बिक्री में मदहोश दुकानदार सोशल स्टैंड सिंह का पालन नहीं करा सके । व क्षेत्र मे तैनात पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नदारद दिखी। इन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से ही शराब की दुकानो के बाहर लाइन लग गई थी। जब दस बजे शराब की दुकाने खुली तो शराब लेने वालों की बेसब्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उडी। जिसे देख कर लोगों में भय व्याप्त हो गया। और जिसने भी इस नजारे को देखा। उसकी रूह कांप गई कि ऐसे में शहर में फैल रही महामारी पर कैसे लगाम लग सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *