Home > स्थानीय समाचार > 181 महिला ज्योति हेल्पलाइन कॉल सेंटर का हुआ उद्घाटन

181 महिला ज्योति हेल्पलाइन कॉल सेंटर का हुआ उद्घाटन

महिलाएं बिना डरे अपनी बात कहे : रीता बहुगुणा जोशी
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की महिला बाल एवं परिवार कल्याण पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन के 30 सीटों के कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। मंत्री डा. जोशी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति बेहद संवेदनशील एवं गंभीर है । उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अत्याचार आज की बड़ी समस्या हैं जिसके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं । इसी कड़ी में तत्काल मदद स्थिति सुधार के लिए 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन को बेहतर ढंग से प्रभावी बनाया जा रहा है।डॉ.जोशी ने काल सेंटर का उद्घाटन के अवसर पर आयी कुछ पीड़ित महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें पूरा न्याय मिलेगा इसका आश्वासन  दिया। डॉक्टर जोशी ने बताया कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से प्रदेश के 11 जिलों में महिलाओं और बच्चों को परामर्श तत्काल पुलिस सहायता एवं विधिक सहायता वह चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है । इसके अलावा इस हेल्पलाइन के तहत सभी जिलों में आपकी सखी रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केंद्र भी बनाए गए हैं जहां महिलाओं व बच्चों की मदद लिए रेस्क्यू वैन व पुलिस रिपोर्टिंग चौकी की व्यवस्था की गई है।
इस सफल योजना का विस्तार करते हुए, वर्तमान सरकार इसे बाकी के 64 जिलों में भी शुरू करने जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन 64 रेस्क्यू वैन को फ्लैग अॉफ करेंगे और इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों महिला में बच्चों को इस हेल्पलाइन की मदद मिलेगी। उन्होंने बताया 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन के जरिए मार्च 2016 से जून 2017 तक कुल 30993 महिलाओं को सहायता प्रदान की गई है।
इस अवसर पर महिलाओं से बिना डरे अपनी बात कहने के लिए सीधे 181 महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन पर फोन करने की अपील की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने महिलाओं को पूरी सुरक्षा और सम्मान दिलाने की बात कही । 181 हेल्पलाइन महिलाओं के लिए चौबीसों घंटे सातों दिन उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *