Home > अपराध समाचार > पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं

पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं

निगोहां, लखनऊ। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में आए दिन चोरी मारपीट छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं|थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना कर सामान उठा ले गए ।रात में जब घरवाले जागे तो देखा उनके घर के दरवाजे खुले हुए हैं |अंदर जाकर देखा तो चोरों ने अलमारी से रुपए और जेवरात लेकर भाग गए । जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को देखते हुए अपनी जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी । थाना पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रही है । क्षेत्र के गांव में तथा मदापुर मंदिर के निकट पांडे मार्केट में एक स्वर्णकार की दुकान से लाखों के जेवरात चोरों ने विगत माह चोरी कर लिया था। जिसमें आज तक पुलिस किसी भी चोर का आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। इस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने अपने सारे दांव लगा दिए। फिर भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। यही नहीं चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने ऐसे परिवार के लड़कों को पकड़ कर अपना पुलिसिया रौब झाड़ा, तथा फिंगर प्रिंट भी लिया । किंतु मामला सिफर रहा। क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है चोरी की घटनाएं जहां एक ओर थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं पुलिस भी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है। कस्बा निगोहां में पुलिस पिकेट ड्यूटी से चंद कदमों की दूरी पर सड़क किनारे बने घर के पास खड़ी बोलेरो को चोरों द्वारा रातों-रात गायब कर दिया गया। जिसकी शिकायत भी घर मालिक ने निगोहां थाने में दर्ज कराई थी। किंतु अभी तक पुलिस चोरी गई उस बोलेरो को बरामद नहीं कर सकी है। अभी गायब हुई बोलेरो का पर्दाफाश भी नहीं हुआ था, कि चोरों ने पुनः उसी पूर्व पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और जेब में रखें रुपए उठा ले गए, घर वालों के चिल्लाने पर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। क्षेत्र में चोरी व मारपीट की घटनाओं पर अंकुश भी नहीं लग पाया कि क्षेत्र के गांव में छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। जिन्हें पुलिस अपने मन मुताबिक मारपीट की धाराओं में परिवर्तित का वांछित को जेल भेज देती है । जिससे अपराध करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । वही पुलिस के उच्चाधिकारी भी निगोहां थाना क्षेत्र के आम लोगों की सुरक्षा न कर पाने वाले थानेदार पर कृपा दृष्टि बनाए हुए हैं । जिससे क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *