Home > अपराध समाचार > एटीएस के एएसपी राजेश साहनी ने खुद को मारी गोली

एटीएस के एएसपी राजेश साहनी ने खुद को मारी गोली

लखनऊ। लखनऊ में आज दोपहर एक अत्यंत दुखद खबर से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित एटीएस कार्यालय में सरल स्वभाव और साफ सुथरी छवि के लिए पहचाने जाने वाले पीपीएस अफसर राजेश साहनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर दौड़े। वहां उन्होंने खून से लथपथ अधिकारी को तड़पते देख फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सरकारी पिस्टल कब्जे में ले ली है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। एटीएस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजेश साहनी ने मंगलवार सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सर में गोली सटाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। एटीएस के कार्यालय के अंदर हुई हैरान करने वाली दुखद घटना की सूचना के बाद एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर पहुचे और मामले की जांच शुरू कर दी। खुद को गोली मार कर आत्मा हत्या करने वाले ये वही अधिकारी है जिन्हें क्षेत्राधिकारी कैसरबाग के पद पर तैनाती के दौरान दबंगो ने जीप के बोनट पर लटका कर शहर में काफी दूर तक घुमाने के बाद सप्रू मार्ग पर स्थित एसएसपी आवास के अंदर ले जा कर छोड़ा था। स्वर्गीय राजेश साहनी पुराने लखनऊ में सीओ चैक भी रह चुके है। उनकी इस तरह की मौत से न सिर्फ पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई बल्कि उनके रिश्तेदारों और करीबियों को भी गहरा आघात पहुचा है। पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *