Home > स्थानीय समाचार > अमीनाबाद के मकान में लगी आग से जानमाल की छति से बचाने के लिए सिविल डिफेंस के वार्डनों ने अहम भूमिका निभाई 

अमीनाबाद के मकान में लगी आग से जानमाल की छति से बचाने के लिए सिविल डिफेंस के वार्डनों ने अहम भूमिका निभाई 

संतोष सिंह संवाददाता 
लखनऊ। लखनऊ राजधानी के अमीनाबाद में सोमवार को श्री राम रोड पर अमीनाबाद थाने के पीछे एक मकान में लगी भीषण आग को बुझाने में सिविल डिफेंस लखनऊ वजीरगंज प्रखंड के दर्जनों वार्डनो ने अपने जान की प्रवाह किये बिना आग बुझाने मे सहयोग किया, जिसके कारण आसपास के लोगों को भारी जान माल की क्षति से बचा लिया गया। नागरिक सुरक्षा लखनऊ के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा ने मीडिया से रूबरू होने के दौरान बताया कि अपराहन 3:45 बजे नागरिक सुरक्षा के वार्डन ऋतुराज रस्तोगी को सूचना मिली कि अमीनाबाद थाने के पीछे एक मकान में आग लग गई है, सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों वार्डन घटनास्थल पर पहुंच गए। वार्डनो ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर बेरोक टोक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था संभाल ली। जिसके कारण पलक झपकते ही  फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी मौके पर तत्काल पहुंच गयी। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर विभाग के राजकिशोर यादव, मिथुन पटेल, राहुल सिंह, धर्मेंद्र कनौजिया  ने आग बुझाने में 8 भूमिका निभाई। मिथुन पटेल का हाथ आग बुझाने के दौरान घायल हो गया। सिविल डिफेंस के मनोज वर्मा के नेतृत्व में डिप्टी डिविजनल एवं जमशेद रहमान की उपस्थिति में पोस्ट वार्डन आसिफ हुसैन, सुफियान खान, डिप्टी पोस्ट वार्डन सुमित साहू, सेक्टर वार्डन ज्योति खरें, नेहा सिद्दीकी, मीनू मिस्टर, अनुभव शुक्ला, सुशील साहू, संजीव रस्तोगी, नरोत्तम सोनकर, कुतबुद्दीन अंसारी उपस्थित थे, जिससे आग बुझाने में फायर ब्रिगेड  का भरपूर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *