Home > अवध क्षेत्र > जमीनी विवाद में घायल महिला की हुई मौत,

जमीनी विवाद में घायल महिला की हुई मौत,

परिजनों ने हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की
उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के केवाना गांव में बीते 15 अक्टूबर को जमीन के विवाद में ससुर और जेठ ने मिलकर अपनी बहु को लाठी डंडों से जमकर पीटा। जिसके बाद महिला पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजनों ने हंगामा काट दियाऔर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। केवाना गांव के रहने वाले दुलारी (27) पत्नी सोनू को मृतका के ससुर श्यामलाल जेठ संजय, सास स्यामा देवी ने जमीनी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलावस्था में दुलारी को लखनऊ के बंथरा कस्बे में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार उसकी मृत्यु हो गई। दुलारी का शव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शव को एम्बुलेंस से उतारने से इनकार कर दिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ किसी बड़े अधिकारी के आने की मांग पर अड़ गए। बवाल की आशंका को देखते हुए असोहा थाने की फोर्स के साथ पुरवा कोतवाली की भी फोर्स गांव पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया। कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन किसी तरह माने। पति अमृतसर में करता है नौकरी- मृतक दुलारी का पति सोनू अमृतसर में रह कर सोनारी का काम करता है और महीने दो महीने में दो चार दिन के लिए अपने बच्चो से मिलने गांव आता है। अभी पिछले हफ्ते घटना के पहले ही गांव से अमृत सर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही बीते बुधवार को वो अमृतसर से आया था। पत्नी का इलाज नर्सिंग होम में करा रहा था। मृतका दुलारी अपने पीछे शिवांश 8 वर्ष, अंश 4 वर्ष को छोड़ गई। मृतका के पुत्रों का करुण कृद्न देख लोगो की आंखे भर आई। छोटा पुत्र बार बार यही पुंछ रहा था की मां कहा है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया की मार पीट की घटना में मृतका के ससुर श्यामलाल, जेठ संजय व सास स्यामा देवी पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। धाराओं को बढाकर मुकदमा तरमीम किया जाएगा ग्रामीण सहित परिजनों ने पुलिसिया कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा की पुलिस घटना के बाद यहां रोज आती थी और अभियुक्तों से मिल कर चली जाती थी। ग्रामीणों के मुताबिक यदि पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मृतका का किसी अच्छे जगह इलाज करवाती तो वो बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *