Home > अवध क्षेत्र > गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, गोताखोर ने 2 को निकाला बाहर, एक की तलाश जारी

गंगा स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, गोताखोर ने 2 को निकाला बाहर, एक की तलाश जारी

उन्नाव,(यूएनएस)। मुंडन संस्कार में पहुंचे तीन युवक गंगा स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोर ने दो युवकों को बाहर निकाल लिया। जबकि एक युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर की मदद से उसकी तलाश में जुटी है। घटना बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर घाट की है। दही थाना क्षेत्र के ग्राम इचौली के रहने वाले संजय (23) पुत्र राज कुशवाहा, अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम बख्शी खेड़ा निवासी अजय कुमार मोर्य पुत्र भगवती प्रसाद और लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के सरपोटगंज निवासी अतुल कुशवाहा पुत्र शिवराम कुशवाहा बक्सर घाट स्थित मंदिर पर एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मुंडन संस्कार के दौरान ही तीनों साथियों ने गंगा नहाने का प्लान बनाया। बक्सर घाट में नहाने के दौरान ही गहरे पानी में चले गए। चीखने चिल्लाने की आवाज पर घाट पर मौजूद गोताखोर ने छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत कर अतुल व अजय को बाहर निकाल लिया। जबकि संजय का पता नहीं चला। तीन युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर बारासगवर थाना प्रभारी दिलीप प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाविक गोताखोर की संख्या बढ़ाई। गंगा में डूबे संजय की तलाश में गोताखोर लगाए हैं फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला है। खुशी का माहौल गम में बदल गया और मुंडन संस्कार में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया की युवक तलाश की जा रही है। आगे की घाटों पर भी गोताखोर को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *