Home > अवध क्षेत्र > प्रशासन ने किया ग्राम रुद्रपुर में सर्विलांस शुरू , पूरा गांव हुआ सील

प्रशासन ने किया ग्राम रुद्रपुर में सर्विलांस शुरू , पूरा गांव हुआ सील

चिकित्सकीय टीमें कर रही डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग 10 टीमें लगाई गई

लखीमपुर खीरी।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस के चक के नेतृत्व में आज रुद्रपुर गांव में सर्विलेंस कार्य शुरू हो गया, उन्होंने बताया कि जयपुर से आए 4 प्रवासी श्रमिक में से एक की जिसकी रिपोर्ट शनिवार की शाम पॉजिटिव आई हैओर दूसरे की रविवार की आज सुबह पॉजिटिव आई।जिनमे धीरज पुत्र दीपचंद्र पाल उम्र 18 साल और जगदेव पुत्र गया प्रसाद उम्र 40 साल शामिल है।ये दोनों लोग बेहजम होस्पिटल में भर्ती है। जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में नजर आया, उनके मूलगांव रुद्रपुर जो विकासखंड ईसानगर तहसील धौरहरा व थाना ईसानगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित है। उसे एहितीयतन शील करते हुए पूरी तरह से चारो ओर से सील कर दिया गया। पूरे गांव में व्यापक स्तर पर चिकित्सीय टीमों द्वारा डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जा रही है साथ ही पूरे गांव में लोगों से घरों में रहने का माइक के माध्यम से एनाउंस कराया जा रहा है। पूरा गांव सेनितीज़ेड कराया जा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने बताया कि हमारे विभाग द्वारा 10 टीमों द्वारा घर 2 सर्वे कराया जा रहा है।जिसमे एक टीम में 5 लोग है।जिसमे लेखपाल, पुलिस ,आंगनवाड़ी, शिक्षक और आशा शामिल है।पुरे रुद्र पुर गांव और हटवा जनक पुरवा ओर हुलास पुरवा आदि में सर्वे कराया गया।करीबन 56000 आबादी शामिल है।इस दौरान तहसीलदार श्री अनिल यादव क्षेत्राधिकारी थाना ईसानगर श्री सुनील कुमार सिंह डॉ एम एल सुमन, डॉ आर बी गुप्ता, डॉ सादाब, डॉ इजहार आलम ,अंबुज वर्मा, के के राव राम देवी रामकुमारी ओर के एस चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *