Home > अवध क्षेत्र > कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित, बिना झिझक के लगवाएं

कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित, बिना झिझक के लगवाएं

उन्नाव। जिले में 18 से 44 वर्ष तथा 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है | टीका सभी को बिना किसी झिझक के लगवाना चाहिए | किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें | कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है | कोरोना का टीका सिर्फ़ कुछ विशेष परिस्थितियों में नहीं लगवाना है जैसे कि तेज बुखार होने की स्थिति में , गर्भावस्था के समय | गंभीर रोगों के मरीजों जैसे कैंसर, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप के लिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है , बशर्ते वह अपने चिकित्सक की सलाह पर ही उपयुक्त समय पर लगवाएं | यह आवश्यक है कि टीका लगवाते समय डायबिटीज व् उच्च रक्तचाप नियंत्रण में हो | यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह का |
डा. नरेन्द्र सिंह का कहना है कि कोरोना कमजोर इम्युनिटी वालों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है | क्षय (टीबी) रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कम होती है | इसलिए उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है | ऐसे में क्षय रोगियों को बिना किसी डर के अपना कोविड का टीकाकरण जरूर कराना चाहिये | वर्तमान में जिले में 3789 एक्टिव क्षय रोगी हैं |
टीबी और कोरोना के लक्षण और फैलने का तरीका समान है | ऐसे में कोरोना काल में टीबी रोगियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है | क्षय रोग (टीबी) एक संक्रामक बीमारी है और यह हवा के माध्यम से फैलती है | टीबी ग्रसित के बोलने, छींकने और खांसने से निकलने वाली बूंदों से यह फैलती है | वर्तमान में कोरोना का संक्रमण भी फैला हुआ है | अगर फेफड़ों के टीबी से ग्रसित मरीज को कोविड हो जाता है तो यह उसके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कोविड सीधे फेफड़ों पर हमला करता है | टीबी के साथ कोरोना होने पर स्थिति गंभीर बन सकती है | इसलिए क्षय रोगियों को कोरोना का टीकाकरण जरूर कराना चाहिए |
डा. नरेन्द्र सिंह के अनुसार- जिले में अभी तक करीब 2.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है | कुल 2,32,892 लोगों ने पहली डोज और 35, 136 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *