Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > आयुक्त फैजाबाद मण्डल के प्रयास से जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

आयुक्त फैजाबाद मण्डल के प्रयास से जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद । श्रीमती मधुलिका मिश्रा पत्नी मनोज मिश्र आयुक्त फैजाबाद मण्डल फैजाबाद के प्रयास से जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगो ने अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराया तथा 12 लोगो ने अपना ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर श्रीमती मधुलिका मिश्रा ने कहा कि ब्लड बैंक में सुरक्षित ब्लड की एक यूनिट किसी की भी जान बचा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में दुर्घटनाए बड़ी संख्या में हो रही हैं ऐसे समय में दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को ब्लड की तत्काल आवश्यकता होती है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता के रूप में अस्पताल लाया जाता है ऐसे समय उसका परिवार भी साथ में नहीं पहुॅच पाता है ऐसे मौके पर आप द्वारा किया ब्लड डोनेशन से किसी केे जीवन की रक्षा हो सकती है हम सभी को आगे आकर समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन कर ब्लड जमा कराना चाहिए यही आज के युग में सबसे बड़ा दान है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने कहा कि प्राइमरी शिक्षा से ही छात्र-छात्राओ में बड़े होकर ब्लड डोनेशन की भावना के लिए अभी से प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है और बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए प्रयासरत हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डा0 ऐके गुप्ता ने इसी तरह का कैम्प विश्व विद्यालय व महाविद्यालयो द्वारा आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ब्लड डोनेशन से शरीर को कोई नुकसाान नही होता है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हरिओम श्रीवास्तव व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक नानक सरन ने कहा कि जिला चिकित्सालय ऐसे आयोजनो के लिए सदैव तत्पर रहता है यह मानवाता के लिए पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर सीएमओ डा0 ए0के गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हरिओम श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक नानक सरन, जिला महिला चिकित्सालय की डा0 मिथलेश भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज सिंह, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अविनाश पाण्डेय, आयुक्त कार्यालय के सच्चिदानन्द, नायब तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *