Home > अवध क्षेत्र > युवती की हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल, मोबाइल व अंगूठी बरामद

युवती की हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल, मोबाइल व अंगूठी बरामद

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना असोहा पुलिस द्वारा स्वाट टीम व सर्विलांस के सहयोग से मु0अ0सं0 46/2023 धारा 302 भा.द.वि. में प्रकाश में आये 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना स्थानीय पर दिनांक 22.02.2023 को वादी श्री बुद्धा पुत्र स्व0 सत्यनारायण निवासी ग्राम तिवारीखेडा मजरा असावर थाना असोहा जनपद उन्नाव की तहरीर पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था जिसमें प्रकाश में आये अभियुक्त विकास पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम तिवारीखेडा थाना असोहा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मेरे मृतका लक्ष्मी के साथ प्रेम सम्बंध थे। हम लोगो में बहुत प्यार था लेकिन वह मुझको धोखा देकर अपने भाई के साले अरुण पुत्र शत्रोहन निवासी भैयाखेडा थाना मौरावा जनपद उन्नाव से भी बातचीत करती थी। दिनांक 21.02.2023 को मेरा जन्मदिन होता है मैने अपने जन्मदिन मै डी0जे0 व खाने पीने का कार्यक्रम रखा था जिसमें मै मृतका को अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बुलाया था लेकिन काफी मान मनौउर के बाद बहुत थोडे समय के लिये मेरे घर आयी जिससे मुझे लगने लगा कि अब लक्ष्मी मुझसे कम लगाव रखने लगी । सुबह होने पर मै उससे मिलने के लिये परेशान था और मैने मन बना लिया कि अगर लक्ष्मी मेरी नही होगी तो और किसी की भी नही होने दूंगा जिसके बाद मैनें खेत पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त के पास से मृतका का मोबाइल कीपैड व रंग काला जिस पर HERO लिखा हुआ है जिसका IMEI-1- 350148334259150 व IMEI-2- 350148334259168 है जिसमें सिम नम्बर 7068886589 पडा है व आलाकत्ल, दो अदद अंगूठी बरामद हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *