Home > अवध क्षेत्र > कोरोना की भीषण महामारी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जनपद वासियों को राहत देने के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी का निरंतर प्रयास जारी है।

कोरोना की भीषण महामारी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जनपद वासियों को राहत देने के लिए पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी का निरंतर प्रयास जारी है।

अवध की आवाज,,,,

उन्नाव । जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के उद्देश्य से पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी पिछले कई दिनों से लगातार उनं के द्वारा बहुउपयोगी ऑक्सीजिनेटर (ऑक्सीजन बनाने की मशीन) जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा रही हैं, जिसके क्रम में आज फिर एक खेप जिला प्रशासन को सौंपी गई है।
अन्नू टंडन जी का कहना है की इस भीषण महामारी के चलते बहुत प्रयास के बाद ये मशीन एकत्र करवा कर अपने उन्नाव परिवार को समर्पित कर रही हूं। अभी भी आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं हो पाई है। लेकिन मैं लगातार देश विदेश में लोगों से सम्पर्क में हूं, और उम्मीद है आजकल में बड़ी संख्या में ऑक्सीजिनेटर मशीनों की अगली खेप उपलब्ध हो जायेगी जिस से ऑक्सीजन के लिए परेशान मरीजों को राहत मिल सकेगी।
अन्नू टंडन जी ने कहा है की मेरे अपने सामर्थ्य भर मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े अपने उन्नाव परिवार की सेवा के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हूं, और करती रहूंगी।उनके प्रतिनिधि विवेक शुक्ला जी ने जिला अस्पताल के CMS Dr. B. B Bhatt को यह तकनीकी मशीनें दी।,,,,,,,,,, अवध की आवाज आमजन की आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *