Home > अवध क्षेत्र > सिंगाही पीड़ित परिवार से मिलने पहुचें सपा नेता व निघासन प्रभारी चौधरी हिमांशू पटेल की आर्थिक मदद व हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आस्वासन

सिंगाही पीड़ित परिवार से मिलने पहुचें सपा नेता व निघासन प्रभारी चौधरी हिमांशू पटेल की आर्थिक मदद व हर सम्भव मदद दिलाने का दिया आस्वासन

निघासन खीरी। शनिवार को मासूम बच्ची के घर पहुंचे सपा विधानसभा प्रभारी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुये पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होने शासन से पच्चीस लाख मुआवजा दिये जाने व घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है। बताते चलें कि गुरुवार को सिंगाही थानाक्षेत्र के एक गांव में तीन वर्षीय मासूम का एक गन्ने के खेत में शव मिला था। मासूम बुधवार को घर से अगवाकर ली गयी थी। जिसके लिये उसके परिजन थाने के चक्कर काट रहे थे। शव के पीएम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी। इस घटना को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी चौधरी हिमांशु पटेल ने गांव पहुंचे। उन्होने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होने पीड़ित परिवार की माली हालत देख उसकी आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा कि जल्द ही शासन-प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता दिलायी जाएगी। इस दौरान उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ जंगलराज कायम है। पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। रोज महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। सरकार हाथ पर हाथ घरे बैठी है। उन्होंने शासन से पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख का मुआवजा दिये जाने व घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग की है। इस दौरान माता प्रसाद मुखिया, उत्तम पांडेय, अनिल मौर्य, जय प्रकाश भार्गव ब्लाक प्रमुख रमियाबेहड़, कलीम खान, हकीउल्ला खान, मनोज वर्मा, महामंत्री भंडारी यादव, विकास पटेल, छंगा लाल पाल, जितेंद्र राज, बोकरिया प्रधान राकेश वर्मा, अनीस अली, मुनीर खान, मुन्ना, जमाल खान, जयवीर यादव आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *