Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव ट्रेन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाये : साक्षी महाराज

उन्नाव ट्रेन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाये : साक्षी महाराज

रंजीव ठाकुर
लखनऊ/ उन्नाव । मुम्बई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर दुर्घटनाग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए डॉ. स्वामी साक्षी जी महाराज सांसद उन्नाव ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया । उन्होनें कहा कि जिस तरह से ट्रेन की धीमी गति होने के कारण एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची, परंतु जिस तरह से पूर्व में उन्नाव के ही मगरवारा में मालगाड़ी पलटी थी और जिसकी जांच में आतंकियों का शामिल होना आया था , कहीं न कहीं मौजूद ट्रेन  दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में नटबोल्ट का खुलना आतंकी घटना की ओर इशारा करता है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । सांसद ने कहा कि ट्रेन के लगभग 11 डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन पलटने से बच गयी जिससे बड़ी जानमाल की घटना होने से बच गयी। सांसद साक्षी महाराज ने रेलवे अधिकारियों एवं उन्नाव प्रशासन से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का जल्द से जल्द इलाज की व्यवस्था एवं जिन यात्रियों को लखनऊ जाना था उनके जाने की व्यवस्था तुरंत करने को कहा। उन्होनें घायलों को जल्द से जल्द उचित इलाज एवं स्वास्थ्यलाभ मिले इसके लिए उन्नाव सीएमओ और प्रशासन को आदेशित करते हुए भगवान् से घायलों के जल्द स्वास्थ्यलाभ के लिए प्रार्थना की हैं।
और आगे से इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो सके इसके लिए उन्नाव प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *