Home > अवध क्षेत्र > हसनगंज न्योतनी मे उर्स का आयोजन हुआ संपन्न

हसनगंज न्योतनी मे उर्स का आयोजन हुआ संपन्न

प्रदीप कुमार तिवारी

न्योतनी हसनगंज | प्रत्येक वर्ष की भांति हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक उर्स हजरत मोहम्मद ईसा मिया रहमत उल्ला अलैहे कस्बा न्योतनी मे सम्पन हुआ दरगाह के सज्जादानशीन अब्दुल हादी उस्मानी ने चादरपोशी करके उर्स की शुरुवात करी समाजसेवी मोहम्मद लतीफ उस्मानी एडवोकेट ने कहा कि ईसा मिया की मजार पर अमीर गरीब सभी धर्मो के लोग आते है मन्नत मागते है इस मौके पर न्योतनी विकास मचं के अध्यझ मुर्तजा हैदर रिजवी ने कहा कि ये उर्स गगां जमुनी भाई चारे की मिसाल है मजार पर सभी धर्मो के लोग मुरादे मागने आते है उत्तर प्रदेश काग्रेस के नेता गुलजार अख्तर रिजवी ने कहा कि ये ऐतिहासिक उर्स है यहा पर भाई चारा हमेशा कायम रहता हैअस्र की नमाज के बाद मजार पर फातिहा हुआ और सदंल से गुसल हुआ कस्बे मे गागर निकाली गई जो गागर पूरे कस्बे मे गश्त किया देर रात तक पत्थर वाली कोठी मे महफिले समा कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वालो ने बेहतरीन कलाम सुना कर समा बना दिया
मजार पर कुल शरीफ फातिहा हुआ जिसमे देश की तरक्की,,खुशहाली व अमन-चेन की दुआए मागी गयी
उर्स मे अब्दुल हलीम उस्मानी,
अनस, हादी पपू, मुजीब उस्मानी अन्नू उस्मानी ,शानु अहमद डा.नफीस,अनीसुररहमान,मुर्तजा हैदर रिजवी गुलजार अख्तर रिजवी नदीम अहमद सलीम अहमद मोहसिन तमाम लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *