Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > प्राइवेट वाहनों की हड़ताल के चलते सब्जियों के दाम बढ़े,

प्राइवेट वाहनों की हड़ताल के चलते सब्जियों के दाम बढ़े,

दोगुना हुआ रेटय अन्य सामानों के दामों में मामूली अंतर
अयोध्या। देश भर में प्राइवेट वाहनों की हड़ताल का असर अब आम जनजीवन पर दिखने लगा है। हड़ताल के कारण सब्जियों दो दिनों में दो गुनी महंगी हो गई। हड़ताल के कारण सब्जी की थोक मंडियों में सब्जियों की आवक बंद रही। इसके कारण हरी भरी सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा अन्य जरूरी सामानों के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। हड़ताल के कारण हरी सब्जियों की बाहर से आवक थम गई है। जो आलू, प्याज, टमाटर, हरा मिर्च, हरी मटर और अदरक बाहर से आती थी। वह नहीं आ रही है। लोकल वाहनों का ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होने से स्थानीय सब्जियां जैसे गोभी, मूली, चुकंदर और लौकी भी महंगी हो गई हैं। नाका में सब्जी के फुटकर विक्रेता जगदीश कहते है कि हड़ताल से पहले जो सब्जियां मंडी में आई थीं, वही अब दाम बढ़ाकर बिक रही है। नया आलू थोक मंडी में 60 रुपए से बढ़कर मंगलवार को 100 रुपए प्रति पांच किलो में बिक रहा है । हरी मटर थोक में 2500 रुपए कुंतल से बढ़कर 3500 रुपए कुंतल हो गयी है। प्याज 2200 रुपए कुंतल से बढ़कर 2500 से 2800 रुपए कुंतल हो गयी है। नए आलू के दाम 900 रुपए कुंतल से बढ़कर 1600 रुपए कुंतल पहुंच गया है। हरी मिर्च 3400 रुपए कुंटल से बढ़कर 4500-4600 रुपए कुंतल हो गयी है। इसके अलावा टमाटर के साथ भिंडी, तोरई, लौकी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा के भावों में जोरदार उछाल आया है। फुटकर सब्जी विक्रेता रहमान का कहना है कि प्याज के दाम दो दिन पहले 25 रुपए किलो थी जो अब 35 रुपए प्रति किलो हो गयी है। हरी मटर 40 से 50 रुपए किलो, टमाटर 30 रुपए किलो, गोभी 15-30 रुपए की एक, बैगन 25 से 30 रुपए किलो, भिंडी 80 रुपए किलो, लौकी 40 रुपए किलो, मूली 40 रुपए किलो,कद्दू 40 रुपए किलो, प्याज 30 से 35 रुपए किलो, सोया मेथी 50 रुपए किलो, अदरक 160 रुपए किलो, धनिया 80 रुपए, पालक 50 रुपए किलो, सेम 60 रुपए किलो, पत्ता गोभी 15 से 20 रुपए किलो वांशिंग्टन का सेब 260 से बढ़कर 320 रुपए किलो हो गया है। कश्मीरी सेब 120 से 140 रुपए किलो हो गया है। अंगूर 240 रुपए किलो, चीकू 120 रुपए, केला 50 से 80 रुपए दर्जन, तरबूज 60 रुपए किलो, नारंगी 200 रुपए किलो तक पहुंच गया है। वहीं लोकल अमरूद भी 50 से 60 रुपए किलो बिक रहा है। नाका में फल विक्रेता मनोज कहते हैं कि कीवी, अंगूर, संतरा, ड्रैगन फूड, चीकू, सेब, संतरा दिल्ली और मध्य प्रदेश से आता है। ट्रकों की हड़ताल के कारण नया माल नहीं आ रहा है जिससे दाम बढ़े हैं।
हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल से शहर के पेट्रोल पंप देर रात तक लाइनें देखने को मिली। इस हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पेट्रोल पंपों पर सप्लाई लेकर पहुंचने वाले वाहनों पर पड़ा। इसका असर शहर से लेकर देहात के सभी पेट्रोल पंप पर डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति पर पड़ा। तेल कंपनी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंगलवार रात को ही 22 पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति बंद हो गई थी। हालांकि आज से सेवाएं बहाल होने की आसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *