Home > अवध क्षेत्र > टीम वर्क ही होगी प्राथमिकतम, अनुशासन हीनता नही की जायेगी बर्दास्त-जिलाधिकारी

टीम वर्क ही होगी प्राथमिकतम, अनुशासन हीनता नही की जायेगी बर्दास्त-जिलाधिकारी

नवागन्तुक जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कार्यभार गृहण कर अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक
हरदोई | बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम वर्क ही उनकी प्राथमिकता है। ताकि शासन की नीतियों निर्णयों एवं योजनाओं को उनकी मन्शानुरूप अमल में लाया जा सके। जनकल्याण कारी कार्यक्रमों को तत्परता के साथ पात्रों तक पहुचाया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि कार्य में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार अधिकारी अवकाश ले। उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। परन्तु बिना अनुमति के यदि कोई भी जनपदीय अधिकारी ने मुख्यालय छोड़ा तो इसे गम्भीरता से लिया जायेगा। अनुशासन हीनता किसी भी दशा में बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकारियो से कहा कि अपने कार्यो की संपूर्ण जानकारी उन्हे होना चाहिए ताकि जिस समय पूछा जाये संतोष जनक उत्तर प्राप्त हो सके। अधीनस्थों पर निर्भर न होने की हिदायत भी दी कहा कि कोई भी पत्रावली हो स्वयं लाकर किसी भी समय कराये। कार्य विलंब की दशा में वह स्वयं जिम्मेदार होगे। कार्यालय एवं अभिलेखों को साफ सुथरा रखने तथा नोटसीट आदि का सही अंकन करने की भी सीख दी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अधिकारियों का परिचय भी प्राप्त किया।
निवर्तमान जिलाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
निवर्तमान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की कलेक्ट्रेट परिवार विकास परिवार एव पुलिस लाइन में भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि उनके किये गये कार्यकाल एवं उनके स्नेह को किसी भी दशा में विस्मृत नही किया जा सकता है। उनके अतुलनीय किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने कहा कि जिस प्रकार घर का मुखिया गलत हरकत करने पर अपने बच्चों का डाटता है ओर बाद मे उसे पुचकारता है ठीक उसी प्रकार की कार्यशैली रही निवर्तमान जिलाधिकारी की। उन्होने कार्य को सदैव प्राथमिकता दी। किसी भी दबाव में न आकर शासकीय एवं जनहित के कार्यो को ही प्राथमिकता दी। अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुुमार मिश्र ने कहा कि जनपदीय अधिकारियों ने स्वतन्त्र होकर निस्पक्षता के साथ निवर्तमान जिलाधिकारी के अधिनस्थतत्व में कार्य किया। निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा कई कार्य जनपद के लिए अहम किये गये। चाहे वह ग्राम समाधान दिवस हो, गोसदन का संचालन हो अथवा भूमाफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान हो । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के पदाधिकाारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *