Home > अवध क्षेत्र > सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में अशफाक हत्याकांड का आरोपित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में अशफाक हत्याकांड का आरोपित 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

सुल्तानपुर, (वेबवार्ता)। थाना बल्दीराय पुलिस ने अशफाक हत्याकांड में शामिल एवं पचीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दूसरा साथी फरार हो गया। आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गुरुवार को बताया कि बीती रात्रि अभियान के तहत पूरे जनपद में चेकिंग की जा रही है थी कि बल्दीराय थानाध्यक्ष को मोटरसाईकिल दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने की कोशिश किये। बदले में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक अपराधी को गोली लगी व दूसरा अपराधी रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस की पूछताछ में घायल अपराधी ने जनवरी माह में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुलतानपुर में अशफाक हत्या काण्ड का आरोपित निकला। गिरफ्तार आरोपित 25 हजार रुपये का ईनामिया गुलाम गौश उर्फ बब्लू पुत्र फखरुद्दीन उर्फ फत्तुल निवासी-ओदरा,थाना-कोतवाली देहात पुलिस फायरिंग से घायल हो गया है। जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब हो कि नगर के दरियापुर के निकट राईन नगर में 15 जनवरी को देर शाम अशफाक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। परिवार की ओर से छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चार लोगों को अलग-अलग गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *