Home > अवध क्षेत्र > तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मन्दिर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व कोरोना संक्रमण के चलते हुये फीका रहा स्वतंत्रता दिवस का रंग।

तारागाँव के जय श्री बालाजी सरस्वती शिशु मन्दिर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व कोरोना संक्रमण के चलते हुये फीका रहा स्वतंत्रता दिवस का रंग।

संवाददाता सुधीर अवस्थी

टोडरपुर/हरदोई। विकास खण्ड टोडरपुर के अन्तर्गत ग्राम तारागाँव के जय बालाजी सरस्वती शिशु मन्दिर में आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय में भैया/बहनों की उपस्थिति ना होनें के कारण मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखनें को नहीं मिली और स्वतन्त्रता दिवस के पर्व का रंग फीका दिखा । विद्यालय में समिति अध्यक्ष श्री विजेन्द्र पाल सिंह जी (गुड्डू सिंह) ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के समस्त आचार्यों तथा कुछ भैया/बहनों ने तिरंगे को सलामी दी और प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र सिंह जी नें स्वतंत्रता दिलानें वाले उन महापुरुषों को इस अवसर पर याद किया और भैया/बहनों को सम्बोधित किया। इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सम्पर्क प्रमुख विनय वाजपेयी नें महापुरुषों को याद किया और और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना संक्रमण होनें के कारण समस्त कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन किया गया । स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह आचार्य प्रेमपाल,उमाशंकर तथा अभिभावक दिनेश चन्द्र वाजपेयी,शिवम मिश्रा,रामपाल,जगदीश,मोहित वाजपेयी,खुशीराम,सुरजीत,संदीप,पंकज,शौरब तथा कुछ भैया/बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *