Home > अवध क्षेत्र > सरकारी आवास पाने हेतु सुबिधा शुल्क देने के बावजूद भी नही मिला सरकारी आवास ।

सरकारी आवास पाने हेतु सुबिधा शुल्क देने के बावजूद भी नही मिला सरकारी आवास ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत ढल्लिया निवासी उषा देवी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पाने हेतु ग्राम प्रधान को 10 हजार रुपए का सुविधा शुल्क देने का आरोप लगाया है । सुबिधा शुल्क देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । पीड़ित महिला का आरोप है । कि वह एक गरीब बुजुर्ग महिला है । उनके पास रहने के लिए आवास नही है । इस लिए उन्होंने ग्राम प्रधान से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की थी । परंतु उन्होंने सरकारी आवास देने के लिए 10 हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की ।पीड़ित महिला ने इधर-उधर से उधार व्यवहार से पैसे लेकर दस हजार रुपए ग्राम प्रधान को दे दिया । परन्तु उसका आवास अभी तक नही बन पाया है । जिससे पीड़ित महिला काफी परेशान है । आज वह खंडविकास अधिकारी से सिकायत करने आई थी । परन्तु नैमिष में मुख्य मंत्री का आगमन होने के कारण वह नही मिल सके । जिससे वह बैरंग वापस चली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *