Home > अवध क्षेत्र > नई पासबुक बनवाने के लिए दर दर भटकती बेवा।

नई पासबुक बनवाने के लिए दर दर भटकती बेवा।

बेवा महिला द्वारा एस डी एम से की शिकायत।
धौरहरा खीरी। तहसील क्षेत्र की रसूलपुर स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा पर करीब एक वर्ष से नई पासबुक बनवाने के लिए बेवा ने शिकायते की मगर बैकं कर्मचारियों द्वारा बेवा को नई पासबुक महिला मंजू देवी पत्नी हरिद्वारी लाल निवासी रंजीतगंज ने आज शुक्रवार तहसील पहुंचकर उप जिलाअधिकारी धीरेंद्र सिंह को रो- रो कर आपबीती सुनाई ।
जानकारी के अनुसार मंजू देवी ने बताया कि उनके पति की मौत हो ने बाद जीवन यापन करने में कठिनाई होती थी अतः वह दौडधूप कर वृद्धा पेंशन योजना के सहारे जीवन यापन करती हैं पिछले एक वर्ष से पासबुक खोने के चलते पेंशन का भुगतान न मिलने से परेशान बेवा ने तहसील पहुंचकर बैंक कर्मचारियों की करतूत बताई। बेवा के मुताबिक रसूलपुर स्थित शाखा में चक्कर काट -काट थक चुकी है बैक कर्मी पूरा दिन बैठाकर कल सुबह आने को कह कर एक वर्ष से दौड़ा रहे है । इस मामले को संज्ञान लेकर बैंक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए धीरेन्द्र सिंह ने बैंक मैनेजर को अविलंब नई पास बुक जारी करने के निर्देश दिए।
ज्ञानेंद्र तिवारी अवध की आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *