Home > अवध क्षेत्र > कोविड टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को किया गया पुरस्कृत, लकी ड्रा के जरिये निकाले गए थे चार नाम 

कोविड टीके की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को किया गया पुरस्कृत, लकी ड्रा के जरिये निकाले गए थे चार नाम 

सीतापुर। कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बुधवार को कोविड -19 टीके की दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का लकी ड्रा कराया गया था | इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में विजेताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया | पुरस्कार में इन लोगों को दो-दो हजार रूपये के गिफ्ट हैंपर दिए गए |
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार टेस्टिंग के साथ-साथ टीकाकरण पर भी फोकस कर रही है | अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण कराना चाहिए क्योंकि जितने ज्यादा से ज्यादा लोग जितनी जल्दी टीका लगवा लेंगे उतनी ही जल्दी लोगों में हर्ड इम्युनिटी विकसित हो पाएगी | टीका लगने के बाद भी यदि कोई चपेट में आ जाता है तो उसमें कोरोना का बहुत तीव्र संक्रमण नहीं होगा | टीका सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क और चिन्हित निजी चिकित्सालयों पर अधिकतम 250 रूपये शुल्क के साथ लगाया जा रहा है | टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना और बार-बार हाथ धोने की आदत को बरकरार रखना है |
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के सिंह , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार ,विकास कुमार उपस्थित थे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- टीकाकरण के दौरान लाभार्थी के पंजीकरण के लिए उसका प्रमाण पत्र लिया जाता है | डोज के लिए दिन और तारीख़ का उल्लेख कर एक पर्ची दी जाती है | वहीँ दूसरे टीकाकरण के बाद लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाता है | इस प्रमाण पत्र का काउंटर पार्ट स्वास्थ्य विभाग अपने पास जमा कर लेता है | इन्हीं को लकी ड्रा में शामिल किया जाता है |
इन्हें मिला पुरुस्कार
राम सरन यादव , कानूनगो , कलेक्ट्रेट सदर |
महेश कुमार , कॉन्स्टेबल, यातायात पुलिस कार्यालय |
संगीता वर्मा , स्टाफ नर्स, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय |
ऊषा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ,ग्राम मलिकपुर , ब्लाक एलिया |
जनपद सीतापुर में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए आम जनता से अपील की 45 वर्ष से ऊपर वाले लोग अपने निकटतम केंद्र पर कोविड की वैक्सीन अवश्य लगवाए ।
45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड की वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगायी जा रही है |लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और समाज में महामारी को फैलने से बचाएं | मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और बार बार अपने हाथ को 40 सेकेण्ड तक धोते रहें | बेवजह घर से बाहर न निकलें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *