Home > अवध क्षेत्र > ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक किसान घायल

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक किसान घायल

हरियावां चीनी से गन्ना डाल कर वापस आते समय हुआ हादसा
अवध की आवाज ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर। पिसावां सीतापुर हरदोई के हरियावां चीनी मिल में गन्ना डाल कर वापस आते समय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत एक किसान घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक ट्रैक्टर चालक पीआरडी का जवान भी था। थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव निवासी राजेश यादव पुत्र रामचंद्र यादव गावं के ही अलीमुद्दीन पुत्र नजमुद्दीन का गन्ना अपने ट्रैक्टर ट्राली से किराए पर हरदोई के हरियावां चीनी मिल से डालकर वापस आ रहा था सुबह पांच बजे थाना क्षेत्र के कुल्हाघाट के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर करीब पच्चीस फिट नीचे पलट गई जिसके चलते चालक राजेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर पर सवार किसान अलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को सीएचसी हास्पिटल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला हास्पिटल रेफर कर दिया।
पिसावां सीतापुर मासूम बच्चो के सिर से पिता का भी उठ गया साया मृतक राजेश यादव अपने पिता का इकलौता बेटा था। बचपन में दो वर्ष की आयु में ही पिता की मौत हो गई थी जिससे शुरुआत से ही राजेश का जीवन काफी संघर्षपूर्ण था 12 बीघे जमीन का जोतकर किसान था राजेश के दोनों बच्चे अभी मासूम है बड़ा बेटा हिमांशु 10 वर्ष का है,जबकि छोटा बेटा राजवीर अभी आठ वर्ष का ही है कई वर्षों पहले राजेश की पत्नी की भी मौत हो गई थी मां के बाद अब बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया है दहाड़ मार कर रो रहे बच्चों को पड़ोसी गांव वाले और रिश्तेदार समझा रहे थे ढाडस बंधा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *