Home > अवध क्षेत्र > अगर जलाई पराली तो होगी कड़ी कार्रवाई

अगर जलाई पराली तो होगी कड़ी कार्रवाई

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
हरदोई। हरदोई (पिहानी) में बुधवार को कोतवाली पिहानी में पीस कमेटी में बैठक के दौरान आगामी आने वाले त्यौहार को लेकर व पराली न जलाने पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान क्षेत्राधिकारी हरियावां एसआर कुशवाहा ने सभी चौकीदारों से निवेदन किया कि सभी चौकीदार अपने अपने गांव में जो लोग गांव में पराली जला रहे हैं इसकी सूचना तत्काल हमें दें। वहीं दूसरी तरफ उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी प्रधानों से आग्रह किया कि यदि प्रधान के क्षेत्र में कोई किसान पराली जलाता है तो किसान के अलावा प्रधान भी जिम्मेदार होगा और विधिवत कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया की आप लोग जो फसल के अवशेष बचे हैं उनको कहीं गड्ढा खोदकर डंप करें। और इससे बढ़िया खाद तैयार हो जाएगी। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है ।और शासन द्वारा जो आदेश आया है उसका आप सभी लोग पालन करें पालन ना करने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी हरियावां ने बताया की जिस किसान कि धान की फसल कंपाइन से कटेगी वह पहले एक लिखित सूचना हमको दे और सूचना के माध्यम से उसमें यह बताएं कि हम फसल के अवशेष नहीं चलाएंगे बचे हुए फसल के अवशेष को डंप करके हम खाद तैयार करेंगे तथा दूसरी तरफ आने वाले आगामी त्यौहार नवरात्रि बारावफात दशहरा दिवाली इन सभी त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील भी की गई। इसके साथ ही नवरात्रि में मूर्ति स्थापना किसी भी चौराहे पर नहीं होगी मूर्ति स्थापना के दौरान 6 फीट की दूरी पर गोला बनाकर रखें और वहीं से श्रद्धालु दर्शन करेंगे मूर्ति स्थापना के दौरान मुख्य मार्ग पर सैनिटाइजर थर्मल स्कैनिंग की आवश्यकता होनी चाहिए। बैठक के दौरान कृष्णपाल राठौर जमाल शादी चांद विमलेश तिवारी प्रधान वीरेंद्र सिंह कस्बा इंचार्ज वर्मा रमेश कांस्टेबल शुभम सिंह यादव नितिन गिरी राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *