Home > अवध क्षेत्र > प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण गर्मी से बेहाल हो रहे नौनिहाल

प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में विद्युत कनेक्शन न होने के कारण गर्मी से बेहाल हो रहे नौनिहाल

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / सभी परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत पूर्ण कराकर बिजली , पंखे , कम्प्यूटर कक्ष आदि सुबिधाऐं सामिल करने का निर्देश दिया गया था । परन्तु विकास क्षेत्र मिश्रित के जादा कर परिषदीय विद्यालय अभी तक अधूरे ही पड़े हैं । जिनमें विद्युत विभाग व्दारा वर्षों पहले विद्युत पोल लगवा दिए गए है । परन्तु अभी तक विभाग व्दारा विद्युत कनेक्सन नही दिया गया है। जिससे यह विद्युत पोल छात्रों और शिक्षकों के लिए सिर्फ सफेद हांथी सावित हो रहे है । विकास क्षेत्र मिश्रित के ग्राम शिवपुरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते दो वर्ष पहले आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्युत विभाग ने विद्युत पोल लगाकर विजली आपूर्ति कर देने की खाना पूर्ती कर दी थी । परन्तु विद्यालय परिसर में लगे विद्युत पोल से विद्यालय तक केविल डालकर आज तक विद्युत कनेक्शन नही दिया गया है । जब कि विद्यालय को विद्युत सप्लाई प्रदान करने हेतु विद्यालय के बाहर विद्युत ट्रांसफर भी रखा हुआ है । विद्युत सप्लाई न होने से विद्यालय का कम्प्यूटर कक्ष भी धूल फांक रहा है । विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल प्रचंड गर्मी से बेहाल हो रहे है । यहां पर तैनात प्रधानाध्यापिका निशी मिश्रा ने बताया है । कि बीते 2022 में विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित के अवर अभियंता व्दारा बनाया गया था । विद्यालय में विद्युत कनेक्सन कराने और कनेक्सन धनराशि जामा करने हेतु स्टीमेट की कांपी बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई थी । फिर भी आज तक विद्यालय में विजली विभाग व्दारा कनेक्सन नही किया गया है । इस सम्बंध में उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय से बात की गई तो बताया है । कि विद्यालय व्दारा शायद अभी तक स्टीमेट की धनराशि जमा नही की गई है । अवर अभियंता व्दारा मांमले की जांच कराकर सीघ्र विद्यालय में विद्युत कनेक्शन करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *