Home > अवध क्षेत्र > लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत, डी.एम.व एस.पी. की संयुक्त प्रेस वार्ता

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत, डी.एम.व एस.पी. की संयुक्त प्रेस वार्ता

लखीमपुर / लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत जनपद खीरी की दो सीटों खीरी व धौरहरा हेतु क्रमशः दिनांक 29/04/2019 व दिनांक 06/05/2019 को मतदान कराया जाना है । जिसका नामांकन दिनांक 02/04/2019 से प्रारंभ हो रहा है । उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य मे आज दिनांक 30/03/2019 को जिलाधिकारी महोदय श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह व खीरी पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पूनम जी के द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न कार्वाहियों, व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस द्वारा की गई विभिन्न कार्वाहियों जैसे – नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु पुलिस बल का व्यवस्थापन, सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान लगभग 50 लाख कैस की बरामदगी, निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र की बरामदगी, गुंडा व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही 107/116 cr. pc के तहत निरोधात्मक कार्यवाही, लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने आदि के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई ।
संवाददाता – प्रेम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *