Home > स्थानीय समाचार > संदिग्ध आतंकी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा,

संदिग्ध आतंकी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा,

प्रेशर कुकर बम के साथ पकड़ा गया था, मकान से कई दस्तावेज मिले थे
लखनऊ। लखनऊ के दुबग्गा में कानपुर बाईपास के पास अदनान पल्ली मोहल्ले में आंतकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपी मिनहाज के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। मिनहाज और उसके रिश्तेदार मसरूह दीन को प्रेशर कुकर बम के साथ 11 जुलाई, 2021 को पकड़ा गया था। उसके घर से कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे। मिनहाज ने अपने कई करीबियों को भी उसके साथ दहशत फैलाने के काम में शामिल कर लिया था। ये लोग उसके साथ ही रुकते थे। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ये सब फरार हैं। इस पर ही एनआईए ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मिनहाज के घर कुर्क की नोटिस चस्पा कर दी। एटीएस ने दो साल पहले 11 जुलाई को मिनहाज के घर छापा मारा था। यहां से प्रेशर कुकर बम, बारूद, हथियार बरामद हुए थे। मिनहाज और मसरूह को कुछ दूरी पर एक मकान से एटीएस ने पकड़ा था। इसके बाद एनआईए ने भी मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस जांच में कई खुलासे हुए थे। सामने आया था कि ये लोग अलकायदा आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। मिनहाज अपने साथियों के साथ देश के कई इलाकों में धमाके करने की साजिश रच रहा था। उसने बताया था कि वह कमाण्डर अलमंडी से टेलीग्राम के जरिए जुड़ा था। एनआईए और जिला मजिस्ट्रेट की टीम ने दुबग्गा के अदनान पल्ली मोहल्ले में स्थित मकान पर नोटिस लगाया। अब एनआईए कर रही केस की जांच, एनआईए ने जांच के बाद मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *