Home > अवध क्षेत्र > संभावित तीसरी लहर से निपटने को पांच लीटर क्षमीन आंक्सीजन कन्सनट्रेट जिला प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराया।

संभावित तीसरी लहर से निपटने को पांच लीटर क्षमीन आंक्सीजन कन्सनट्रेट जिला प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराया।

उन्नाव। आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के रीजनल हेड सेल्स श्री शफीक बरकाटी ने बताया कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक ने किया जिला प्रशासन का सहयोग। संभावित तीसरी लहर से निपटने को पंाच लीटर क्षमीन आंक्सीजन कन्सनट्रेट जिला प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव ने आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के कार्यों की प्रशंसा की आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के रीजनल हेड सेल्स शफीक बरकाटी, ब्रान्च मैनेजर श्री अंकुर सक्सेना व रिलेशन शिप मैनेजर उज्जवलेन्द्र शुक्ला मौजूद रहे।
अवध की आवाज आम जन की आवाज
गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *