Home > अवध क्षेत्र > मिश्रित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में डेंगू महामारी ने दी दस्तक 

मिश्रित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में डेंगू महामारी ने दी दस्तक 

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित क्षेत्र के सभी गांवो में डेंगू बुखार की महामारी से कई लोग काल के काल में समां चुके हैं । तथा दर्जनों मरीज खैराबाद लखनऊ के चिकित्सालयों में इलाजरत है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य अधिकारिययों व्दारा किए जा रहे तमांम प्रयासों के बावजूद भी इस महामारी पर अंकुश लगा पाने में असमर्थ साबित हो रहे है । इस महामारी का सबसे बड़ा कारण ग्राम पंचायतों में फैली गंदगी है । गांवो में तैनात सफाई कर्मी सरकारी अधिकारियोंं की खिचमिचदारी करके मौज उड़ा रहे है । ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों द्वारा फागिंग व कीटनाशक दावाऐं कागजों पर छिड़काई जा रही है । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत आंट निवासी तालिब बेग उम्र 27 वर्ष जाकिर बाबा उम्र 55 वर्ष फीरदोस उम्र 28 वर्ष अली कासिम उम्र 7 वर्ष इकरामुद्दीन उम्र 32 वर्ष ,अच्छे खान की पत्नी उम्र 35 वर्ष यह सभी मरीज खैराबाद के बीसीएम हास्पिटल में इलाजरत है । वहीं मोनू उम्र 25 वर्ष लखनऊ में भर्ती है । शांति उम्र 55 वर्ष पत्नी संतू व नरेस की पत्नी सीतापुर में भर्ती थी । वह घर आ गई है । जुनैद मिर्जा की डेंगू बुखार से बीते दिवस मृत्व हो गई है । इतना ही नही आंट के अलावा मीरापुर , कोंचपुर , तेलियानी, पतौंजा , इमलिया , आदि दर्जनों गांवों में डेंगू महामारी का प्रकोप चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *