Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम ने गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार लगाए कैम्प

नगर निगम ने गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार लगाए कैम्प

लखनऊ । प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध जोनवार अभियान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथीन प्रयोग, संग्रहण, परिवहन, निर्माण लगाये जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाये जाने, नगर के मार्गो/गलियों पर अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूल किए जाने, गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

जोन-1 के क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम कार्यालय से नावेल्टी चौराहे से स्मट सिटी तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को सचेत किया गया एवं नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग झण्डीवाला पार्क लालबाग एवं दयानिधान पार्क का निरीक्षण किया गया, जिसमें ठेके पर चल रही दयानिधान पार्किंग में ठेकेदार द्वारा चार पहिया वहनों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था पार्किंग नियमों के विपरीत होने के कारण दो बक्सों में रखे मरम्मत के उपकरण जब्त किये गये। मौलवीगंज वार्ड शराब लाइसेन्स की जांच की गयी। मदवार लाइसेन्स शुल्क का रू0 55000.00 ऑनलाईन चलान के माध्यम से जमा कराया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी-1, नन्दकिशोर के कर अधीक्षक, विनय कुमार मौर्य, ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक,  राजा भैय्या, राजेश पाण्डेय, प्रवर्तन दल, प्रर्वतन विभाग (296) की टीम उपस्थित रही। जोन-2 कें अन्तर्गत अवैध बैनर, पोस्टर होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान 20 बैनर, 0 होर्डिंग, एवं 25 अन्य प्रचार सामग्री हटवानें की कार्यवाही की गयी, इसके अतिरिक्त वार्ड राजाबाजार मे ं स्थित मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर होते हुए कन्वेंशन सेंटर तक दोनो पटरी, के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 35 से अवैध अतिक्रमण हटायें गय,े इसके अतिरिक्त वार्ड, राजेन्द्र नगर, मोती लाल नेहरू-चन्द्रभान गुप्त नगर, तिलक नगर, राजाबाजार, में कर निर्धारण अधिकारी/कर अधीक्षक के साथ राजस्व निरीक्षक के द्वारा वार्ड मे ं धारा 222 की नोटिस वितरण/कुर्की/सींलिग की कार्यवाही की गयी। वार्ड राजाजीपुरम में वसूली एवं कर निर्धारण हेतु कैम्प लगाया गया, कैम्प में धनराशि रू0-10661/- जमा की गयी है। उक्त अभियान जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में, कर निर्धारण अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप, कर अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, एवं 296 की टीम के सहयोग से सम्पादित किया गया, जिसके छायाचित्र निम्न अवलोकनीय है। जोन-3 मुख्य चौराहो/मार्गो को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के क्रम में रोस्टरवार जोनल अधिकारी श्री संजय यादव के नेतृत्व में श्री दिव्यांशु पाण्डये -कर निर्धारण अधिकारी, श्री सभाजीत सिंह-कर अधीक्षक, श्री उर्मेन्द्र कुमार-राजस्व निरीक्षक व जोन-3 कर विभाग टीम की उपस्थिति में 296 टीम के सहयोग से जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत डालीगजं रेवले क्रासिगं के दोनो तरफ उपरिगामी सेतु के नीचे से लगभग 50 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं क्षतिपिर्त शुल्क के रूप रू0 7000.00 जमा कराया गया। जोन-4
जोन-4 क्षेत्रान्तर्गत पॉलिटेक्निक चौराहा से लेखराज मार्केट व मैट्रो स्टेशन से समता मूलक चौराहा से लोहयि चौराहा के आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 3 ठेला, 2 सिलेन्डर, 1 बोरी जैकेट, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, 2 पेटी जूता व अन्य समान को जब्त किया गया साथ ही साथ गोमती नगर वार्ड विभूति खण्ड स्थित किसान बाजार शहीद पथ के नीचे स्थित अवैध झुग्गी झोपड़ीयों को ध्वस्त किया गया। उक्त अभियान श्री आकाश कुमार सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान श्री विजय शंकर कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक श्री ओबैर्दुर रहमान एवं 296 टीम व अन्य स्टाप की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-5 अन्तर्गत स्थित चित्रगुप्त नगर वार्ड में विजय नगर मोड से आशाराम बापू रोड पर अस्थायी अवैध अतिक्रमण के अतिरिक्त अवैध होर्डिग, बैनर इत्यादि को अभियान चलाकर हटाया गया। चन्दर नगर मार्केट में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए गन्दगी करने वाले एवं प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारो ं को गन्दगी न फैलाने एवं प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग न किये जाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही अभियान के दौरान गन्दगी करने वाले व्यक्तियों पर 07 चालान व रू0- 900.00 का जुर्माना एवं प्रतिबन्धित पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे दुकानदारो ं पर 01 चालान व रू0- 1000.00, इस प्रकार कुल 08 चालान व रू0- 1900.00 का जुर्माना वसूल किया गया एवं 1.8 किलोग्राम प्रतिबन्धित पॉलीथिन जब्त की गई, उक्त अभियान उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-05 श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक-श्री आलोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक-श्री पियूष तिवारी व प्रवर्तन दल (296) के सहयोग से चलाया गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड- बाबू कुंज बिहारी-ओम नगर में कैम्प लगाकर रू0-72101.00 की वसूली की गई साथ ही साथ वेन्डिंग जोन में रू0-58400.00 जमा कराया गया।
जोन-6 मनेज कुमार यादव जोनल अधिकारी जोन-6 के नेतृत्व में बालागंज चौराहे से दुबग्गा चौराहे के चारो तरफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया। मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान, अवैध रूप से लगे फलो के ठेलो को हटाते हुये सचेत किया गया कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये। इसके अतिरिक्त वार्ड कन्हैयामाधवपुर द्वितीय में बडे बकायेदारो के विरूद्व कुर्की/सीलिग की कार्यवाही की गयी, जिसमें भवन सख्या-544डी/459 श्री गोविन्द पर बकाया रू0 1,18,465/-, भवन सख्ंया-544डी/284 मो0 लाईक पर बकाया रू0 3,27,181/-, भवन संख्या-544डी/364 श्री तारिक सिद्दीकी पर बकाया रू0 1,21,014/- पर बकाया होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण भवन को सील किया गया। साथ ही रिग रोड स्थित ट्रेड लाईसेंस न होने के कारण देशी शराब की दुकान को सील किया गया, एवं श्री प्रमोद कुमार गुप्ता बीयर की शाप का ट्रेड लाईसेंस जारी कराया गया। उक्त कार्यवाही जोन-6 के कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, ई0टी0एफ0 एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।जोन-07 द्वारा प्रतिदिन की विशेष कार्यवाही के दौरान सिन्गल यूज प्रतिबन्धित पॉलीथीन, गन्दगी व ट्रेड लाइसेन्स शुल्क न जमा करने वाले प्रतिष्ठान तथा अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध भूतनाथ सब्जी मण्डी से शेखर हॉस्पिटल होते हुए शलीमार चौराहा, तकरोही बाजार व आस-पास के क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अभियान में जनता स्वीट्स, डार्लिग डिमसम रेस्टोरेन्ट व अन्य दुकानों/प्रतिष्ठान से पॉलीथीन का उपयोग करने पर रू०-2,500.00 , गन्दगी के विरूद्ध रू०-700. 00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 0.8 किलोग्राम पॉलीथीन जब्त किया गया। अतिक्रमण व अवैध बैनर/पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री को हटवाया गया। ट्रेड लाइसेन्स शुल्क रू०-56,500.00 जमा कराया गया। इस प्रकार कुल रू०-59,700.00 शुल्क/जुर्माना जमा किया गया। उक्त कार्यवाहीं मे कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय,  राम अचल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  बृजेश प्रजापति, श्रीमती विजेता द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक श्री राहुल यादव, कु० संगीता गुप्ता, श्री शिवेन्द्र मिश्रा, प्रवर्तन दल 296 की टीम व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।
जोन-8 बिजनौर थाना के अन्तर्गत औरंगाबाद खालसा व आशियाना थाना क्षेत्रान्तर्गत पराग चौराहा, बरिगंवा, सेक्टर-डी चौराहे के आस-पास अवैध प्रचार समाग्री व अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत अवैध ठेलो व खुमचो को हटवाने के साथ 50 बैनर, 30 छोटी होर्डिंग, 80 कियास्क व 20 पोस्टर को हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नैतृत्व में कर अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सोनी, राजस्व निरीक्षक श्री देवी शंकर दुबें व प्रवर्तन विभाग जोन-8 (296) की उपस्थिति में चलाया गया। जोन-8 क्षेत्रान्तर्गत बडे बकायेदारो से डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया, जिससे कुल रू०- 9,70,000.00 वसूली की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *