Home > अवध क्षेत्र > किसानों के भारत बंद के समर्थन में पूर्व राज्य मंत्री अकील अहमद का हल्ला बोल

किसानों के भारत बंद के समर्थन में पूर्व राज्य मंत्री अकील अहमद का हल्ला बोल

सीतापुर। आज 8 दिसंबर को किसानों के आह्वान पर भारत बन्द के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश सचिव आकिल अहमद के नेतृत्व में समाज सेवा व्यपार मजदूर संगठन के पद अधिकारियो व जमनपुर के व्यपारियों ने सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए अपनी अपनी दुकानें बंद रख्खी और जमनपुर नदी से लेकर मेंन रोड तक एक विशाल रैली भी निकाली रैली किसान व्यपारियी सेलाकुई बाजार तक निकाल ना चाहते थे । लेकिन पुलीस ने जाने से रोक दिया उसके बाद सभी आंदोलन कारी आकिल अहमद के नेतृत्व में उनके कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी धरने का समर्थन किया समर्थन करने वालो में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्व कुमार देवली पूर्व प्रधान कमरूदीन जितेंद्र आरकेडीया प्रधान पूर्व प्रधान सुंदर थापा आदि लोग थे। इस मौके पर सभी वक्तों ने अपने विचार रख्खे इस मौके पर आकिल अहमद ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ दोखा किया है ।3 कृषि बिल शंसद और राज्य शभा में बिना किसान से वार्ता किये पास करा लिये है जोकि किसान विरूद्ध है आज पूरे हिंदुस्तान का किसान दिल्ली के चारों और ठंड में पड़ा हुवा है और लगातार 3 बिल निरस्त करने की मांग कररहा है। लेकिन ये गूँगी बहरी सरकार तीन बार की वार्ता करने के बाद भी किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है। अकिल अहमद ने किसानों के साथ हुए अत्त्याचार पे भी दुख जताया है जिस तरीके से उनको दिल्ली के बोडरो पर सरकार दुबारा परे शान किया जा रहा है वो बहुत सरम नाख है। उन्होंने कहा कि हम इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़े है जबत क उनकी मांगे पूरी नही होती तबतक हम आन्दोलन करते रहे गे इस मौके पर वाहिद इक़बाल हाजी नूरहसन हाजी अमजद मो0 अरशद शकील अहमद हारून बशीर राशीद अमन अहमद सादाब हाजी सहजाद मो. अरशद मेहताब नदीम युसूफ परवेज राजू मेहरबान उमर आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *