Home > अवध क्षेत्र > भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व किसानों को लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने जाने से प्रशासन ने रोका ।

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व किसानों को लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने जाने से प्रशासन ने रोका ।

अवध की आवाज

सीतापुर। भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोशिएसन ने ग्राम विकास की समस्याओं सरकार को लेकर पदाधिकारी व महिलाओं, पुरुषों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिये मुंशीगंज मेला मैदान से निकले तभी जिला प्रशासन से एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष सिंह मौके पर पहुंच कर लखनऊ जाने से रोका ,और नजर बन्द किये गये पदाधिकारियों को तुरंत कोतवाली से छोड़ दिया। मौके पर ज्ञापन प्राप्त कर कार्यवाही का अस्वासन दिया । लखनऊ जा रहे कार्यकर्ताओं को वापस भेजा । विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत नरसोही में 5 साल में मात्र एक खड़ंजे का निर्माण कराया गया जो निर्माणाधीन पड़ा हुआ है। कोई विकास कार्य नही किया गया है। खुली बैठक की सूचना ग्राम वासियों को नही दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास का लाभ पात्र ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है । व ग्राम पंचायत पिपरी मिर्जापुर में 5 वर्षो में कोई विकास कार्य नही कराया गया है। विकासखंड पिसावा की ग्राम पंचायत रूरा का मजरा चिराहुला फखरपुर में 5 वर्ष में मात्र एक आरसीटी का निर्माण कराया गया है। जबकि 20 सालों से निकलने के लिए गांव के अंदर रास्ता नहीं है गन्दा पानी भरा हुआ है । मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम भी नहीं दिया जा रहा है। में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण ठेके पर कराया गया, जो जर्जर होकर गिर रहे हैं । और कुछ शौचालय अभी निर्माणाधीन भी पड़े हुए हैं । प्रधानमंत्री आवास का लाभ पात्रो को नहीं दिया गया। कच्चे घरो में रहने को मजबूर हो रहे हैं। वर्षों से ग्राम पंचायत की जांच लंबित पड़ी हुई है , नामित जाँच अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी व मत्स्य निदेशक के द्वारा अभी तक जांच नहीं की गई है अधिकारी अपनी मनमानी रवैया पर आमादा हैं। वही पर सुबह से ही एसोसिएशन से राष्ट्रीय अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा व जिला महासचिव अरुण कुमार राज को ऑंखसप्ताल के पास से कोतवाली में नजरबंद कर दिया था । इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ,जिला सचिव कौशल रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष गोंदलामऊ , महेश कुमार राज,पिसावां ब्लाक अध्यक्ष फूलमती, मैकूलाल, रंजीत सिंह चौहान,चेतराम, विमला देवी, रजनी देवी, राधा देवी ,सरला देवी,आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *