Home > अवध क्षेत्र > मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगाः-डीएम

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगाः-डीएम

हरदोई | कलेक्ट्रेट सभागार में 25 अक्टूबर 2019 को कन्या सुमंगला योजना के शुभारम्भ के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आहूत खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ लोक भवन स्थित आडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ अपरान्ह 12 बजे किया जायेगा तथा उक्त तिथि को जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतीश महाना जी द्वारा विकास खण्ड मल्लावां के सेलीबेशन गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया जायेगा तथा अपरान्ह 01 से 02 बजे तक कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया जायेगा जिसमें उक्त योजना के अन्तर्गत जनपद की टाप छात्राओं के अलावा 06 श्रेणियों की छात्राओं के खातों में भेजी गयी धनराशि के प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा तथा सूचना विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विकास खण्ड कार्योलयों पर उक्त योजना का शुभारम्भ मा0 जनप्रतिनिधियों एवं ब्लाक प्रमुख के माध्यम से करायें तथा अधिक से अधिक बालिकाओं को योजना का लाभ प्रदान करें। विकास खण्ड मल्लावां में होने वाले कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि मा0 प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा लें तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त योजना कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराना भी सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपल्बिधियों से संबंधित प्रचार सामग्री को भेज दिया गया है जिसका वितरण अधिक से अधिक लाभार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों में करायेगें तथा समस्त कार्यक्रम की फोटो एवं वीडियों ग्राफी भी करायेगें तथा कार्यक्रम में विकास एवं सुशासन के 30 माह नामक पुस्तिका का वितरण भी कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सीओ सिटी विजय राणा सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *