Home > अवध क्षेत्र > कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार से विरोधी बौखलाए

कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार से विरोधी बौखलाए

संवाददाता सत्यपाल सिंह 

सिधौली/ सीतापुर । क्षेत्र के गांव गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी कमला रावत के बढ़ते जनाधार की गूंज लगातार बढ़ती नजर आ रही है जिस पर प्रभावशाली लोगों का समर्थन भी क्षेत्रीय प्रत्याशी कमला रावत के पक्ष में टूटता नजर आ रहा है इस दौरान शनिवार को दर्जनों युवाओं का साथ भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिला है ब्लॉक अध्यक्ष विनय यादव महासचिव संतोष मिश्रा, शाबान शेख, योगेश, पवन वर्मा ,योगेंद्र, राममिलन ,आयुष रावत रोहित, रिंकू ,संदीप ,आलोक रावत अभिकल, सरिता ,राधा ,चांदनी ,सुधा आदि सैकड़ों युवा वर्ग साथ हैं इसके पश्चात जय भोलेनाथ सेवा समिति से जुड़े आशीष मिश्रा प्रत्याशी कमला रावत की टिकट मिलते ही तन मन धन से चुनाव प्रचार में लगातार कार्यरत हैं बताते चलें कि शनिवार को दर्जनों क्षेत्र के युवाओं ने दीनानाथ इंटर कॉलेज के निकट स्थित सिधौली कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण करते हुए कमला रावत पर भरोसा जताया है इस दौरान आलोक कुमार वा लवी वर्मा की अगुवाई में पहुंचे युवाओं ने कहा कि पिछली बार बाहरी प्रत्याशी को मत देने की गलती इस बार क्षेत्र का युवा नहीं करेगा इस बार युवा पूरी तरीके से क्षेत्र के विकास के लिए 14 वर्षों से संघर्ष कर विधानसभा के गरीबों आशाओं के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाली कमला रावत के पंजे निशान पर वोट करेगा इसके साथ ही साथ जारी किए गए वचन पत्र में गरीबों नौजवानों बेरोजगारों किसानों शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर अन्य मुद्दे पर बात की गई उन्होंने कहा सिधौली विधानसभा सीट पर जनता के आशीर्वाद से सीट निकलने पर सिधौली में सुचारू रूप से आवागमन हेतु और बीच का निर्माण किया कराया जाएगा ,दुग्ध विकास के लिए सहकारी डेयरी उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहूंगी, उच्च शिक्षा तकनीक हेतु कृषि एवं पशुपालन शिक्षण संस्थान की स्थापना ,महाकवि नरोत्तमदास पुस्तकालय निर्माण करवाऊंगी ,राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना एवं सिधौली क्षेत्र में गल्ला मंडी और फल मंडी निर्माण कार्य करवाउंगी, विधानसभा क्षेत्र के गरीबों की सहायता सुरक्षा शिक्षा विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ूंगी व जनता के बीच रहकर सेवा करूँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *