Home > अवध क्षेत्र > डीएम की अध्यक्षता में हुई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में हुई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

लखीमपुर खीरी।कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 94 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 81 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 13 एक्टिव पॉजिटिव केस है। उन्होंने अब तक जिले में लिए गए सैंपलो का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कोविड-19 में शासन द्वारा आवंटित किए गए बजट के सापेक्ष खर्च का ब्यौरा का प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आशा बहनों को कोविड-19 के दौरान ₹1000 अतिरिक्त भी प्रदान किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी० सी० पंत ने बताया कि जिले के 08 निजी चिकित्सालय एवं 17 सरकारी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं, उन्होंने जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड के वितरण के संबंध में भी जानकारी दी।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि प्रॉपर सावधानियों के साथ ओपीडी क्रियाशील हो। उन्होंने कहा कि मन से हारी टीम कभी आगे नहीं बढ़ती, इसलिए पूरे मनोयोग एवं इच्छाशक्ति से अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने एम०ओ०आई०सी०को निर्देशित किया कि वह अपनी ओर अपने स्टाफ की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों का बेहतर इलाज करें। आप की उपादेयता ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम में हम सभी को पीछे नहीं रहना है बल्कि अपनी कार्य दक्षता से स्वास्थ्य कार्यक्रमों के पैरामीटर्स में बेहतर मुकाम हासिल करना हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में वर्चुअल मीटिंग्स के माध्यम से अपने अधीनस्थ स्टाफ को एक्टिवेट करें। डीएम ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में आप सभी ने बेहतर काम किया, जो काबिले तारीफ है। लगन निष्ठा से पूरी टीम ने काम किया है वैसे ही भविष्य में भी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों ने बेहतर काम किया है। जिसमें आशा संगिनी की बड़ी भूमिका रही हैं। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि कोविड में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में आप सबने काफी बेहतर काम किया है। आगे भी इसी प्रकार आप सभी बेहतर काम करेंगे ऐसी अपेक्षा है। सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने अपने अधीन आशा एवं एएनएम पर प्रभावी प्रशासनिक नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है ताकि रूट लेवल पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड में पूरी इच्छाशक्ति के साथ अनवरत अपनी सेवा दी है इसी प्रकार नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी अपना बेहतर परफॉर्मेंस दें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी दीक्षित, डॉ अश्विनी, डॉक्टर बी०सी० पंत, सीएमएस डॉ० आर०सी० अग्रवाल, सीएमएस (महिला) डॉ नसरीन सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *