Home > अवध क्षेत्र >   4200 रुपए के जाली नोट, उपकरण व सामग्री के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

  4200 रुपए के जाली नोट, उपकरण व सामग्री के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री आर0 के0 सिंह के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.05.2017 को प्रातः 9 बजे मछली मंडी शिवा पार्क रेनुकूट से 4200 रुपये जाली नोट व जाली  नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण प्रिन्टर/स्कैनर के साथ एक स्लाईड रेडियम टेप लगा हुया व जाली नोट बनाने में प्रयोग किये जाने वाले 47 वर्क पेपर व कतरन के साथ 3 नफर अभियुक्तों (1-सहजाद अंसारी पुत्र-जुमाई अंसारी नि0 दर्जी मार्केट वार्ड न0 5 पिपरी ,2- सुबोध कुमार यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव नि0 दर्जी मार्केट वार्ड न0 5 पिपरी 3- अरुण कुमार महतो पुत्र भोला महतो नि0- गुप्ता होटल के पिछे वार्ड न0-1 तुर्रा पिपरी सोनभद्र) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी निरीक्षक पिपरी व प्रभारी स्वाट टिम अपने हमराहियो के साथ मुखविर खास की सूचना पर जाली नोट  चलाने वाले गिरोह को 4200 रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया तथा उनकी निशानदेही पर जाली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को बरामद किया ।
बरामदगी का विवरण
01- जाली नोट मूल्य 4200 रु( चार हजार दौ सो रूपये)।
02- 01 अदद प्रिन्टर/स्कैनर।
03- 42 वर्क जाली नोट बनाने के कागज व पेपर कतरन ।
04- 01 स्लाईड रेडियम टेप ।
05- 02 अदद पेपर कटर ।
06- 03 अदद मोबाईल फोन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *