Home > अवध क्षेत्र > विशेष अभियान में बनेगी बुखार से पीड़ित, कोविड व टीबी के लक्षण वालों की सूची

विशेष अभियान में बनेगी बुखार से पीड़ित, कोविड व टीबी के लक्षण वालों की सूची

कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों व नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों की भी तैयार होगी लिस्ट
हरदोई। बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 साल से अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड की पहली खुराक नहीं ली उनकी पहचान करने और सूची बनाने के लिए सात सितम्बर से 16 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया – इस बारे में शासन से निर्देश प्राप्त हो चुका है | जनपद में अब तक कुल 13,19,965 लोगों का कोविड टीकाकरण हुआ है जिसमें 11,92,623 लोगों को कोविड के टीके की पहली डोज और 1,27,342 लोगों को दूसरी डोज लगी है। जनपद में 45 साल से अधिक आयु के कुल 9, 23,561 लोगों को टीका लगना है, जिनमे से अब तक कुल 5,94,992 लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। इनमें 5,08,823 लोगों को टीके की पहली डोज और 86,169 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगी है। चार लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लगनी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया- नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची बनायी जाएगी और उनका टीकाकरण किया जायेगा। लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना है कि अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करायें और टीकाकरण करवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। पल्स पोलियो की तर्ज पर जिले के सभी आवासों का गृह भ्रमण कर सूची तैयार की जाएगी। अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दो सदस्यीय टीम बनायीं जाएगी जो घर – घर जाकर लोगों की सूचना एक निर्धारित प्रारूप में भरेंगी।
टीम के सदस्यों को दो रियूजेबल मास्क ,सेनिटाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर दिए जायेंगे। टीम के द्वारा पल्स पोलियो की तर्ज पर हर घर की दीवार पर भ्रमण का अंकन किया जायेगा। सर्वे के पूरा होने के बाद हर घर पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार स्टीकर लगाया जायेगा। सर्वे के दौरान यदि टीम को सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन ( सारी ) का कोई रोगी मिलता है तो उसकी पल्स ऑक्सीमीटर से तुरंत जांच करने के बाद इसकी सूचना तत्काई प्रभारी चिकित्साधिकारी या जोनल अधिकारी को दी जाएगी। ऐसे रोगियों को तत्काल डेडिकेटेड कोविड क्वेरेंटाईन इकाई में भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *