Home > अवध क्षेत्र > मृतक राशन कार्ड लाभार्थियों का बीते एक वर्ष से राशन ब्लैक कर रहा कोटेदार ।

मृतक राशन कार्ड लाभार्थियों का बीते एक वर्ष से राशन ब्लैक कर रहा कोटेदार ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बढ़ैया के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता रामशंकर पुत्र महेश ग्राम बढ़ैया में अपनी दुकान चला रहे है । इन ग्रामीणों का आरोप है । कि कोटेदार काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है । जो अपनी दबंगई के बल पर गरीब लोगों को राशन नहीं देता है । उनके राशन कार्डों का राशन हर मांह ब्लैक कर लेता है । सिकायत कर्ताओं को एक वर्ष से राशन नहीं दिया गया हैं । कोटेदार से राशन मांगने पर कोटेदार गंदी-गंदी गालियां देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाता हैं । पीड़िता अंकिमा पत्नी मंगल कुमार का आरोप है । कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड बना था । जो किसी कारण वस निरस्त हो गया था । कोटेदार ने राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन देकर उसका राशन कार्ड ले लिया । परंतु उसका राशम कार्ड किसी दूसरे ब्यक्ति के नाम बनवा दिया है । पीड़िता के ससुर बसंत का राशन कार्ड संख्या 2154 41 461079 है । जो कमला पत्नी रामस्वरूप के नाम कोटेदार ने बनवा दिया है । ग्राम पंचायत में लग भग आधा दर्जन तक अंत्योदय राशन कार्ड धारक बीते एक वर्ष पहले मृतक हो चुके है । सभी मृतकों के राशन कार्ड बीते एक वर्ष से कोटेदार के पास जमा है । इन सभी मृतकों का राशन कोटेदार बराबर उठा कर ब्लैक कर रहे है । कोटेदार रामशंकर द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ बराबर धोखा धड़ी की जा रही है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर कोटेदार राम शंकर के दुकान की निष्पक्षता से जांच कराते हुए बीते एक वर्ष से मृतक लोगों के राशन कार्डों पर उठाए गए राशन की रिकवरी कराते हुए कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं । इस मौके पर अंकिमा पत्नी मंगल कुमार , तुलसीराम , अमरनाथ , बसंत , कालीचरन , हिमांशू राज , बुद्धा लाल , छबिनाथ , तुलसीराम , बसंत आदि एक दर्जन तक लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *