Home > अवध क्षेत्र > भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व सांसद और विधायक ने लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड ।

भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व सांसद और विधायक ने लाभार्थियों को बांटे आयुष्मान कार्ड ।

मिश्रित सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा में आज स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला , सांसद अशोक रावत , विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । सांसद अशोक रावत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों की सेवा को समर्पित सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव व गरीब पर फोकस कर रहे है । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व्दारा जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जा रहा है । सांसद व विधायक ने दस टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया । इस मौके सीएमओ डा. हरिपाल सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों को नियमित दवा के साथ साथ पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। टीबी रोग अब जानलेवा बीमारी नहीं है। टीबी ग्रस्त रोगियों के लिए सरकारी अस्पताल से निःशुल्क दवा उपलब्ध है। जिसके नियमित सेवन करने से रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ हो जाता है। सीएचसी अधीक्षक आशीष सिंह ने क्षय रोगियों को निशुल्क दवा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की । सांसद और विधायक ने 42 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व 8 क्षय रोगी को दवाई किट वितरित की । विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार करने की प्रदेश सरकार की सोमवार से शुरूवात की गई है । चिर आयु योजना स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम है । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गोंदलामाऊ प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी, ब्लाक प्रमुख मिश्रित रामकिंकर पांडेय , प्रधान अनीता मौर्य , सचिव अमित साहू , मंडल अध्यक्ष भाजपा भास्कर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य पिंकू पाल, जिला पंचायत सदस्य डा. सतीश मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा मिश्रित देहात महेंद्र मौर्य , प्रधान सुदर्शन लाल भारती , बैजनाथ मौर्य, प्रदीप मौर्य , प्रधान अरुण मौर्य , अंकित शुक्ला , मनोज पाण्डेय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय शुक्ला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *