Home > अवध क्षेत्र > डिटाल बनाएगा स्वस्थ्य इंडिया जागरण की पहल पर हो रहे कार्यक्रम ।

डिटाल बनाएगा स्वस्थ्य इंडिया जागरण की पहल पर हो रहे कार्यक्रम ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत सरसंई और रहीमाबाद में जागरण की पहल पर डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया , डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विश्व शौचालय दिवस भी मनाया गया । जिसमें 150 महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में लीड गुलाबी दीदी बबली, शबनम, सोमवती ने जागरूकता अभियान चलाया और बीसी अंकित सिंह की देख रेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । जागरण पहल ने विश्व शौचालय दिवस का किया सेलब्रेशन “शौचालय का जो करे प्रयोग, स्वस्थ्य रहे और बने निरोग I ब्लाक कोर्डिनेटर ने बताया कि “विश्व शौचालय दिवस” मनाने का उद्देश्य-लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करना है I खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है I खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है I लीड गुलाबी दीदी ने गांव में रैली निकाली और जनसभा का आयोजन करते हुए लोगों को संदेश दिया कि खुले में शौच करने से पर्यावरण प्रदूषित होता है । इस मौके पर अंकित सिंह ब्लाक कोर्डिनेटर जागरण पहल ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 2023 अभियान मनाया गया । महिलाओं ने रंगोली का आयोजन किया । कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा , एएनएम, आंगनबाड़ी ब्लााक कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *