Home > अवध क्षेत्र > धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए किसान मंच ने दिया ज्ञापन

धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए किसान मंच ने दिया ज्ञापन

सीतापुर। किसानों की हर समस्या के लिए संघर्ष करने में अग्रणी रहने वाले किसान मंच सीतापुर के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के अविलंब समाधान न होने की सूरत में बिसवाँ मंडी स्थित धान क्रय केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर आगामी 28 नवंबर को धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को सौंपा है ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने धान क्रय केंद्रों पर हो रहे किसान भाइयों के उत्पीड़न में लिप्त जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कई हफ्तों से लाइनों में लगे मानकों को पूरा कर रहे किसानों की धान से लदी ट्रालियों की तौल अविलंब कराए जाने की मांग की है। मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने बिसवां मंडी समिति धान क्रय केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़े तेवर दिखाते हुए अब तक की कुल खरीद की जांच कराए जाने की मांग की है। जिला संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला ने जिला प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनपद सीतापुर में भू माफिया पूरी तरीके से हावी हैं। उन्होंने अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन से पारदर्शी ढंग से व्यापक कार्रवाई करने की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी ने पराली के नाम पर किसानों के हो रहे शोषण पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से गौशालाओं के माध्यम से किसानों की पराली खरीद कराने की मांग की। किसान मंच के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों पर अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही यदि प्रशासन द्वारा सुनिश्चित न की गई तो किसान मंच आगामी 28 नवंबर से बिसवाँ मंडी धान क्रय केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी जिला संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला जिला सचिव मासूम अली प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *