Home > अवध क्षेत्र > युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

उन्नाव आसीवन। युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर ल आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाया। उन्नाव जनपद में आसीवन थाना पुलिस पर पीड़ित ने  आरोप लगाया कि आसीवन के मुंडा गांव निवासी विनीत पुत्र जगदीश ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल में विनीत के भाई राजन ने बताया कि बीते 3 नवंबर को गांव में नशे बाजी को लेकर महेश पुत स्वर्गीयराम रतन का गांव के ही मगन व संतू उसे विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट हुई । घायल अवस्था में महेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 5 दिन बाद वह घर आ गया। तकरीबन एक माह बाद उसके पेट में दर्द हुआ उसके भाई विनीत उसे हैलट में भर्ती कराया। 5 दिन बाद उपचार के बाद घर वापस आ गया । तकरीबन एक माह बाद उसके पेट में दर्द हुआ। उसके भाई विनीत उसे हैलट में भर्ती कराया। 5 दिन चले उपचार के बाद वह घर आया। लेकिन तीसरे दिन फिर उसे दर्द हो रहा था जिससे महेश को जिला मुख्यालय स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ।18 जनवरी को उसकी मौत हो गई । राजन का आरोप है कि गांव के राजेंद्र सिंह व रंजीत सिंह मृतक की मां की ओर से जो तहरीर दिलाई गई है उसमें उसके भाई विनीत का नाम साजिश न लिखाया गया। इसको लेकर पुलिस आए दिन इनको परेशान करती आ रही है । इसी को लेकर पीड़ित ने आत्मदाह का प्रयास किया ।
दूसरे पक्ष की सही जानकारी न मिलने के कारण उनकी बात नहीं लिखी जा सके अवध की आवाज के पत्रकारों ने काफी प्रयास किया कि दूसरे पक्ष की बात पूरी जानकारी हो जाए । परंतु जानकारी ना होने के कारण उनके  मे प्रकरण की बात कुछ नहीं लिखा गया।
अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गुड्डू मिश्रा के साथ अवध की आवाज उन्नाव टीम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *